दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रवि शास्त्री ने बनाया 'टाइटेनिक' पोज तो हुए ट्रोल, सोशल मीडिया यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स - कोच रवि शास्त्री

एक बार फिर टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री सोशस मीडिया यूजर्स द्वारा ट्रोल हो गए हैं. आईसीसी ने उनकी फोटो शेयर की थी जिसमें वे टाइटेनिक फिल्म को मशहूर पोज देते दिख रहे हैं.

RAVI SHASTRI

By

Published : Oct 13, 2019, 8:55 PM IST

पुणे :भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग की भेंट चढ़ गए. लोगों ने आईसीसी द्वारा शेयर किए गए फोटो को लेकर शास्त्री को जमकर ट्रोल किया. आईसीसी ने दरअसल, शास्त्री का एक फोटो अपने ट्विटर एकाउंट पर साझा किया और लोगों से इसका कैप्शन लिखने को कहा.

इस फोटो में शास्त्री पुणे टेस्ट के चौथे दिन अभ्यास सत्र के दौरान दोनों बाहें फैलाए दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद तो मानो शास्त्री के लिए आफत आ गई. लोगों ने जबरदस्त रूप से उन्हें ट्रोल किया.

ट्विटर पर तेजी से शास्त्री के मेम्स ट्रेंड करने लगे. इनमें लोगों ने उनके फोटोशॉप्ड फोटो लगाए और जोक लिखा. कुछ ने तो सीमाएं पार कर दीं और शास्त्री की तस्वीर की जगह टाइटेनिक मूवी के हीरो जैक की तस्वीर लगा दी. इस फिल्म में लियोनाड्रो डीकैप्रियो ने जैक की भूमिका अदा की है.कुछ यूजर्स ने लिखा, "आज संडे और आज तो दारू पीने का दिन है". यूजर्स ने फोटोशाप्ड तस्वीर में शास्त्री को एक हाथ में बीयर की बोतल और दूसरे हाथ में स्नैक्स लिए दिखाया है.

यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर ने विराट कोहली की तारीफों के पुल बांधे, पूर्व कप्तानों से कर दी तुलना

एक यूजर ने शास्त्री की तस्वीर को बिगाड़ने के बाद लिखा, "एक हाथ में चखना, एक मैं है दारू. आज सारा दिन मैं पी के गुजारूं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details