लाहौर: पाकिस्तान ने शनिवार से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए अहमद शहजाद, उमर अकमल और फहीम अशरफ को टीम में वापस बुलाया है.
अहमद ने अपना आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जून-2018 में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला था जबकि उमर अकमल ने अपना आखिरी टी-20 मैच सितंबर-2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. वहीं फहीम पाकिस्तानी जर्सी में आखिरी बार इसी साल मई में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दिखे थे.
इन तीनों ने टीम में आबिद अली, मोहम्मद रिजवान और इमाम उल हक का स्थान लिया है. इमाम चोट के कारण टीम से बाहर गए हैं.