दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PAKvsSL: टी-20 सीरीज के लिए शहजाद, अकमल की पाकिस्तान टीम में वापसी

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाले तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान के टीम की घोषणा कर दी गई है. इस सीरीज के लिए अहमद शहजाद, उमर अकमल और फहीम अशरफ को टीम में वापस बुलाया गया है.

PAKvsSL

By

Published : Oct 2, 2019, 4:51 PM IST

Updated : Oct 3, 2019, 8:33 PM IST

लाहौर: पाकिस्तान ने शनिवार से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए अहमद शहजाद, उमर अकमल और फहीम अशरफ को टीम में वापस बुलाया है.

देखिए वीडियो

अहमद ने अपना आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जून-2018 में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला था जबकि उमर अकमल ने अपना आखिरी टी-20 मैच सितंबर-2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. वहीं फहीम पाकिस्तानी जर्सी में आखिरी बार इसी साल मई में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दिखे थे.

फहीम अशरफ

इन तीनों ने टीम में आबिद अली, मोहम्मद रिजवान और इमाम उल हक का स्थान लिया है. इमाम चोट के कारण टीम से बाहर गए हैं.

यह तीनों टी-20 मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पांच, सात और नौ अक्टूबर को खेले जाएंगे.

गद्दाफी स्टेडियम

टीम:

सरफराज अहमद (कप्तान), बाबर आजम, अहमद शाहजाद, आसिफ अली, फहीम अशरफ, फखर जमन, हारिस सोहेल, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, उमर अकमल, उस्मान शिनवारी, वहाब रियाज.

Last Updated : Oct 3, 2019, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details