ब्रिस्टल:पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर इंग्लैंड के साथ होने वाले तीसरे वनडे मैच में भी नहीं खेल पाएंगे.
आपको बता दें आमिर शनिवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में भी टीम का हिस्सा नहीं थे. टीम अधिकारियों ने कहा था कि आमिर वाइरल इंफेक्शन के कारण मैच में नहीं खेल पाए.
लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि आमिर चिकनपॉक्स से पीड़ित हैं, इसलिए वो तीसरे वनडे मैच से भी बाहर हो गए हैं. आमिर पहले मैच में टीम का हिस्सा थे.
ऐसा माना जा रहा है कि आमिर इस समय अपने परिवार के साथ लंदन में हैं और उन्हें चिकनपॉक्स से उबरने में कितना समय लगेगा, इसे लेकर अभी कोई स्थिति स्पष्ट नहीं है.
गौरतलब है कि आमिर को विश्व कप के लिए पाकिस्तान की प्रारंभिक 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि उनके पास अभी भी विश्व कप टीम में जगह बनाने का मौका है.