कराची ( पाकिस्तान): पाकिस्तान ने नेशनल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर पहला टेस्ट मैच जीता. बल्लेबाज फवाद आलम को पहली पारी में उनके 109 रनों की शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
मैच खत्म होने के बाद अपनी पारी को लेकर फवाद ने कहा, ''बहुत महत्वपूर्ण पारी. टीम 27/4 थी. हमने पहली पारी में जितना बेहतर किया, वो बाद में उतना ही आसान हो गया. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बहुत होता है, खासकर इतने लंबे समय के बाद वापसी करने पर. मैं ड्रेसिंग रूम में अपने समय का आनंद ले रहा हूं. पिच में दोहरी (चर) उछाल, दोहरी गति थी, खुरदरे पैच थे.''
स्पिनर नौमान अली और यासिर शाह की शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान ने शुक्रवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में भी कम स्कोर पर आउट करके पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में सात विकेट से जीत दर्ज की.