हैदराबाद : विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच में कीवी तेज गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए. जिसके कारण टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. वहीं इस मैच में कई रिकॉर्ड टूटे.
न्यूजीलैंड की शानदार वापसी
भारत ने न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में 5-0 से हराया था. जिसके बाद वनडे सीरीज में भारत को न्यूजीलैंड ने 3-0 से हराया. वहीं टेस्ट सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
चौथे दिन भारत ने खोए 6 विकेट
भारतीय टीम दूसरी पारी में 81 ओवर में 191 रन पर ही सिमट गई. भारत ने दिन की शुरुआत चार विकेट के नुकसान पर 144 रनों के साथ की. टीम के खाते में तीन रन ही जुड़े थे कि विहारी पवेलियन लौट लिए. वह अपने खाते में इजाफा नहीं कर पाए. विहारी को टिम साउदी ने बोल्ड किया. रविचंद्रन अश्विन भी साउदी का शिकार बने. साउदी ने चार रन बनाने वाले अश्विन को 162 रनों पर आउट किया. ईशांत शर्मा ने विकेट पर खड़े होकर रहाणे का साथ देने की कोशिश की लेकिन अपनी पारी की 21वीं गेंद पर ही वे कोलिन डी ग्रांडहोम का शिकार हो गए. उन्होंने दो चौकों की मदद से 12 रन बनाए.
साउदी ने झटके 5 विकेट
अगला नंबर रहाणे का था. बोल्ट की ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंद रहाणे के बल्ले के किनारे को छूते हुए विकेटकीपर बीजे वाटलिंग के हाथों में जा समाई. रहाणे ने 75 गेंदों का सामना कर 29 रन बनाए. ऋषभ पंत की 25 रनों की पारी का अंत साउदी ने 191 के कुल स्कोर पर किया और साउदी ने ही तीन गेंद बाद जसप्रीत बुमराह को पवेलियन भेज भारत को ऑल आउट कर दिया.
न्यूजीलैंड ने जीता 100वां टेस्ट
भारतीय कप्तान विराट कोहली भले ही मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में केवल एक हार के कारण चिंता न करें, लेकिन ट्रेंट बोल्ट (22 ओवर में 4/39) और टिम साउथी (21 ओवर में 5/61) के बेहतरीन प्रदर्शन ने एक बार भारतीय बल्लेबाजी की पोल खोल दी है.
भारत पर जीत के साथ न्यूजीलैंड सोमवार को खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 100 जीत दर्ज करने वाला सातवां टेस्ट खेलने वाला देश बन गया.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए पहले टेस्ट मैच के दौरान बने रिकॉर्ड्स की लिस्ट
100 टेस्ट जीतने वाली टीमें
199 ऑस्ट्रेलिया (1951)
241 इंग्लैंड (1939)
266 वेस्टइंडीज (1988)
310 दक्षिण अफ्रीका (2006)
320 पाकिस्तान (2006)