दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

निकोलस पूरन ने लगाया IPL 2020 का सबसे तेज अर्धशतक - Hardik Pandya

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ महज 17 गेंदों में अर्धशतक लगाकर निकोलस पूरन ने इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक बनाया है.

निकोलस पूरन ने लगाया IPL 2020 का सबसे तेज अर्धशतक
निकोलस पूरन ने लगाया IPL 2020 का सबसे तेज अर्धशतक

By

Published : Oct 9, 2020, 12:44 AM IST

दुबई: किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में आईपीएल-13 का सबसे तेज अर्धशतक जमाया है. पूरन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे मैच में महज 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया जो इस सीजन में सबसे तेज अर्धशतक है.

पूरन ने पंजाब की पारी के नौवें ओवर में चार छक्कों और एक चौके की मदद से 28 रन बना अपना अर्धशतक पूरा किया.

वैसे आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड लोकेश राहुल के नाम हैं जिन्होंने 14 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था. 15 गेंदों में यूसुफ पठान और 16 गेंदों में सुरेश रैना ने 50 रन बनाए हैं.

निकोलस पूरन

पूरन, क्रिस गेल, हार्दिक पांड्या, एडम गिलक्रिस्ट सहित कुल आठ बल्लेबाजों ने 17 गेंदों में अर्धशतक जमाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details