दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मुंबई इंडियंस ने शेयर किया इशान किशन का 'डरावना' Video - Mumbai Indians video

मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर हैंडल से इशान किशन का बेहद मजेदार वीडियो शेयर किया है.

इशान किशन
इशान किशन

By

Published : Aug 20, 2020, 1:46 PM IST

मुंबई :इस साल आईपीएल 2020 यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा. कोरोनावायरस महामारी के कारण 29 मार्च से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम से शुरू होने वाला आईपीएल 2020 स्थगित हो गया था. यूएई जाने से पहले सभी टीमें अपने बेस में ट्रेनिंग कैंप लगा रही हैं. कई खिलाड़ी इन कैंप में मौजूद हैं. वे अपने-अपने कैंपों में ट्रेनिंग के साथ-साथ मस्ती भी करते दिख रहे हैं. ऐसे में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अपने खिलाड़ी इशान किशन का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है.

इशान किशन

कोरोना के कारण मार्च से ही क्रिकेट गतिविधियां ठप हैं. लॉकडाउन के दौरान सभी खिलाड़ी अपने-अपने घर पर ही थे. अब आईपीएल के लिए सभी अपनी टीमों से जुड़ गए हैं. मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल टि्वटरपेज पर इशान का एक मजेदार वीडियो शेयर किया.

इस वीडियो में मुंबई इंडियंस का एक खिलाड़ी एक्सरसाइज कर रहा है, तभी वहां जमीन पर हाथों और पैरों के बल चलते हुए इशान आ जाते हैं. ऐसा लग रहा है कि वे भूत की एक्टिंग कर रहे हैं. इस वीडियो के लिए मुंबई इंडियन ने कैप्शन लिखा- अपने रिस्क पर देखिए.

गौरतलब है कि इशान ने अपने खेले गए 37 आईपीएल मैचों में 21.06 की औसत से 695 रन बनाए हैं. वे विकेटकीपिंग भी करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details