नई दिल्ली : भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान को एक इंस्टाग्राम लाइव सेशन में टेस्ट को अपने क्रिकेट का पसंदीदा प्रारूप बताया है. उन्होंने कहा क्योंकि इस फॉर्मेट में जो इन्टेंन्सिटी होती है वो अन्य किसी फॉर्मेट में नहीं है.
टेस्ट फॉर्मेट है पसंदीदा खेल
शमी ने पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान के साथ एक इंस्टाग्राम लाइव सत्र के दौरान कई विषयों पर चर्चा की.
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए शमी जब इरफान ने शमी को एक प्रारूप चुनने के लिए कहा, तो तेज गेंदबाज ने टी20 को मनोरंजक प्रारूप के रूप में चुना, जबकि उन्होंने खेल के सबसे लंबे प्रारूप को अपना पसंदीदा प्रारूप बताया.
उन्होंने कहा, "मनोरंजन के उद्देश्य से मैं टी20 चुनना चाहूंगा लेकिन मैं खेल की तीव्रता के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहूंगा."
अफगानिस्तान के खिलाफ ली हैट्रिक
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप हैट्रिक लेने की अपनी यादों को याद करते हुए, शमी ने कहा कि वह उस समय केवल विकेटों के बारे में सोच रहे थे. उन्होंने आखिरी ओवर फेंका और केवल चार रन देते हुए हैट्रिक ली. अफगानिस्तान को अंतिम ओवर में 16 रनों की आवश्यकता थी, लेकिन टीम 213 रन पर ऑल आउट हो गई और भारत ने 11 रनों की जीत दर्ज की. वह पूर्व गेंदबाज चेतन शर्मा के बाद 50 ओवर के टूर्नामेंट में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय बन गए, जिन्होंने 1987 संस्करण के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली थी.
विश्व कप के दौरान घुटने में लगी चोट
इससे पहले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने खुलासा किया है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आयोजित हुए 2015 विश्व कप को घुटने में फ्रेक्चर के साथ खेला था. शमी ने कहा, "मुझे 2015 विश्व कप के दौरान घुटने में चोट लगी थी. मैं पूरे टूर्नामेंट में खेले गए मैचों के बाद नहीं चल पाता था. मैंने नितिन पटेल के भरोसा पर 2015 विश्व कप खेला