दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लक्ष्मण ने कैफ की तारीफ करते हुए कहा, उनकी फील्डिंग ने दूसरे खिलाड़ियों के लिए बेंचमार्क तय किए - कैफ

वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि, 'भारत के बदले हुए जमीनी स्तर के ढांचे का नतीजा मोहम्मद कैफ ने उत्तर प्रदेश की पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया कि वह अपनी असुरक्षा की भावना को छोड़कर उच्च स्तर पर खेल सकें.'

mohmmand kaif, laxman
mohmmand kaif with laxman

By

Published : Jun 12, 2020, 6:03 PM IST

हैदराबाद: भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने अपने पुराने साथी और ऐतिहासिक नेटवेस्ट सीरीज के हीरो रहे बेहतरीन पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ की बेहतरीन फील्डिंग को याद किया है.

लक्ष्मण ने कहा है कि कैफ की फील्डिंग ने दूसरे खिलाड़ियों के लिए बेंचमार्क तय किए.

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण

लक्ष्मण ने एक ट्वीट में लिखा, "भारत के बदले हुए जमीनी स्तर के ढांचे का नतीजा मोहम्मद कैफ ने उत्तर प्रदेश की पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया कि वह अपनी असुरक्षा की भावना को छोड़कर उच्च स्तर पर खेल सकें. उनकी फुर्तीली फील्डिंग जल्द ही दूसरों के लिए बेंचमार्क बन गई, जिसका अनुसरण हजारों लोग करने लगे."

कैफ को उनकी बल्लेबाजी की अपेक्षा उनकी फील्डिंग के लिए ज्यादा जाना जाता था. वह उन खिलाड़ियों में से हैं, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की फील्डिंग को बदला. जिम्ब्बावे के खिलाफ आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में शतक लगाने के बाद वह टीम में बने रहने को लेकर निरंतरता नहीं रख पाए.

मोहम्मद कैफ

आपको बता दे कि इससे पहले भी लक्ष्मण युवराज, सचिन , हरभजन, गंभीर समेत अपने कई साथी खिलाड़ियों की तारीफ कर चुके है.

गंभीर की तारीफ करते हुए लक्ष्मण ने कहा था कि, "बड़े जिज्ञासु और खेल के प्रति पूरी तरह से जुनूनी गौतम गंभीर, क्रिकेट के मैदान पर कभी भी किसी चुनौती से पीछे नहीं हटा, चाहे वो दुनिया का कोई भी मैदान हो और कैसा भी पिच क्यों ना हो. इस खिलाड़ी हमेशा निडरता से सभी चुनौतियों का डट कर सामना किया. वो जानते थे कि उन्हें कैसे इससे निपटना है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details