दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PSL-5: बेन डंक के दम पर लाहौर ने क्वेटा को 37 रनों से हराया, देखिए HIGHLIGHTS

पाकिस्तान सुपर लीग के पांचवे सीजन के मैच में लाहौर कलंदर्स ने क्वेटा ग्लेडिएटर्स को 37 रन से हराकर इस सीजन की पहली जीत दर्ज की है.

psl
psl

By

Published : Mar 4, 2020, 10:32 AM IST

लाहौर: पाकिस्तान सुपर लीग के पांचवे सीजन में लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के मैच में बेन डंक की तूफानी पारी की बदौलत लाहौर ने क्वेटा पर 37 रनों से जीत दर्ज की.

ये लाहौर की इस सीजन के 4 मैचों में पहली जीत है. वहीं क्वेटा इस हार के बावजूद अंकतालिका में तीसरे स्थान पर बनीं हुई है.

देखिए हाईलाइट्स

मैच में पहले टॉस जीतकर क्वेटा ने लाहौर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. क्वेटा के लिए ओपनिंग पर उतरे फखर जमान और क्रिस लिन ने अपनी टीम को सधी हुई शुरूआत दी. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी की.

बेन डंक

फखर ने 15 जबकि लिन ने 27 रन बनाए लेकिन पांचवे ओवर में मोहम्मद नवाज ने फखर जमान का विकेट ले लिया. इसके बाद मैदान पर उतरे बेन डंक जिन्होंने अपनी पारी में शुरूआत से ही विस्फोटक शॉट्स खेलना शुरू कर दिया.

डंक ने अपनी पारी में 43 गेंदों पर 93 रन बनाए जिसमें उन्होंने 3 चौके और 10 आतिशी छ्क्के जड़े. उनकी इस पारी की बदौलत लाहौर की टीम 209 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही.

क्वेटा के खिलाड़ी को आउट करके जश्न मनाते लाहोर के खिलाड़ी

उनका साथ समित पटेल ने दिया जिन्होंने 40 गेंदों पर 71 रन बनाए. डंक और पटेल के बीच 155 रनों की शानदार साझेदारी हुई. क्वेटा के लिए बेन कटिंग ने 2 तो वहीं मोहम्मद नवाज, फवाद अहमद और मोहम्मद हसनैन ने 1-1 विकेट लिया.

210 के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा की टीम ने 39 रन के स्कोर पर ही अपने दो अहम विकेट खो दिए. जेसन रॉय 12 और एहसान अली 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

बेन डंक की पारी

इसके बाद टीम एक के बाद एक विकेट गवांती रही और एक समय पर 79 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. लेकिन ऑलराउंडर बेन कटिंग एक छोर से क्रीज पर टिके रहे उन्होंने 27 गेंदों पर 53 रन बनाए.

जिसमें उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के लगाए. लेकिन वो भी अपनी टीम के लिए मैच विनिंग पारी नहीं खेल पाए और 18वें ओवर में आउट हो गए. इसके बाद तो क्वेटा की जीत के दरवाजे बंद हो गए और 172 के स्कोर पर टीम ऑलआउट हो गई. लाहौर के लिए सलमान इरशाद ने 4 जबकि शाहिन अफरीदी, दिलबर और फैजान खान ने 2-2 विकेट लिए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details