दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नाइटराइडर्स की लगातार आठवीं जीत, वारियर्स ने जॉक्स को हराया - सेंट कीट्स पैंटि्यट्रस

कैरेबियन प्रीमियम लीग में खेले गए एक मुकाबले में ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने सेंट कीट्स एवं नेविस पैट्रियट्स को 59 रन से हराया. वहीं एक अन्य मैच में गयाना ने सेंट लूसिया को सात विकेट से हराया.

Shimron Hetmyer
Shimron Hetmyer

By

Published : Sep 3, 2020, 5:56 PM IST

Updated : Sep 3, 2020, 6:48 PM IST

हैदराबाद: कैरेबियन प्रीमियम लीग अब अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर चुकी है. बुधवार को टूर्नामेंट का 23वां मुकाबला ट्रिनबागो नाइटराइडर्स और सेंट कीट्स पैंटि्यट्रस के बीच खेला गया. जहां नाइटराइडर्स ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए अपनी आठवीं जीत दर्ज की. नाइटराइडर्स ने सेंट कीट्स एवं नेविस पैट्रियट्स को 59 रन से हराया. सीपीएल में नाइटराइडर्स की यह लगातार आठवीं जीत रही.

नाइटराइडर्स की जीत में चमके सिमन्स

टीम की जीत में सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमन्स ने शानदार 96 रनों का योगदान दिया. सिमन्स ने मात्र 63 गेंदो में 96 रन बनाए. अपनी पारी में लेंडल सिमन्स ने सात चौक्के और छह गगनचुबीं छक्के भी जड़े. सिमन्स के अलावा अनुभवी ड्वेन ब्रावो ने भी 36 रनों की बढ़िया पारी खेली.

नाइटराइडर्स ने अपने 20 ओवर के खेल में 174-4 का स्कोर बनाया और इसके जवाब में सेंट कीट्स पैंटि्यट्रस की टीम 115-7 का स्कोर ही बना सकी और ये मैच 59 रन से हार गई.

इस मैच के बाद टूर्नामेंट का 24वां मुकाबला गयाना अमेजॉन वारियर्स और सेंट लूसिया जॉक्स के बीच खेला गया, जहां गयाना ने सेंट लूसिया को सात विकेट से हराया. मैच में सेंट लूसिया जॉक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 109-7 का स्कोर बनाया. टीम का कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका और गयाना अमेजॉन वारियर्स के सामने 110 रनों का लक्ष्य रखा.

नाइटराइडर्स 16 अंक लेकर शीर्ष पर

वारियर्स की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए मैच 13.5 ओवर के खेल में मात्र तीन विकेट खोकर अपने नाम कर लिया. टीम की जीत में शिमरोन हेटमेयर ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों पर नाबाद 56 में रन बनाए. सात विकेट से मिली जीत के साथ ही गयाना अमेजॉन वारियर्स की टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है.

वारियर्स के अब नौ मैचों में दस अंक हो गये हैं और वह सेंट लूसिया से रन रेट के आधार पर आगे है. नाइटराइडर्स 16 अंक लेकर शीर्ष पर काबिज है.

नाइटराइडर्स का अगला मुकबला सेंट लूसिया जॉक्स के साथ पांच सितंबर को और गयाना अमेजॉन वारियर्स का मुकाबला बारबाडोस टि्येंट्स के साथ खेला जाएगा.

Last Updated : Sep 3, 2020, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details