दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वनडे टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखेगी : विलियम्सन - लोकेश राहुल

सीरीज जीतने के बाद विलियम्सन ने कहा, 'हमें पता है कि भारत सभी प्रारुपों में एक बेहतरीन टीम है, लेकिन हमारे लिए यह जरूरी था कि हम अपनी भूमिका को पहचानें.'

विलियम्सन
विलियम्सन

By

Published : Feb 11, 2020, 8:08 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 12:38 AM IST

माउंट माउंगानुई: तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत के ऊपर 3-0 से क्लीन स्वीप हासिल करने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टीम के इस प्रदर्शन को बेहद शानदार करार दिया है.

देखिए वीडियो

न्यूजीलैंड ने बे ओवल मैदान पर मंगलवार को खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम मैच में भारत को पांच विकेट से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली.

विलियम्सन ने मैच के बाद कहा, "यह एक शानदार और अद्भुत प्रदर्शन है. भारत ने हमें दबाव में ला दिया था, लेकिन जिस तरह से हमारे खिलाड़ियों ने गेंद के साथ वापसी की और उन्हें 300 के अंदर ही रोके रखा, वह लाजवाब था."

भारत v/s न्यूजीलैंड तीसरे वनडे का स्कोरकार्ड

भारत ने लोकेश राहुल (112) के करियर के पांचवें शतक की बदौलत सात विकेट पर 296 रन का स्कोर बनाया, जिसे न्यूजीलैंड ने 17 गेंद शेष रहते पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारतीय टीम को 14 साल बाद किसी द्विपक्षीय सीरीज में क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी है.

कप्तान ने कहा, "हमें पता है कि वे (भारत) सभी प्रारुपों में एक बेहतरीन टीम है, लेकिन हमारे लिए यह जरूरी था कि हम अपनी भूमिका को पहचानें. मुझे उम्मीद है कि वनडे टीम अपने इस प्रदर्शन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी जारी रखेगी."

मार्टिन गुप्टिल अपनी पारी के दौरान शॉट खेलते हुए

विलियम्सन ने कंधे की चोट के कारण पिछले दो मैच नहीं खेले थे और इस मैच में टीम में उनकी वापसी हुई थी, उन्होंने अपनी चोट को लेकर कहा, 'इसमें अच्छा सुधार हो रहा है.'

Last Updated : Mar 1, 2020, 12:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details