दिल्ली

delhi

मैंने कुछ रूड नहीं बोला... गिल के साथ स्लेजिंग पर बोले लाबुशेन

By

Published : Jan 9, 2021, 7:01 AM IST

मार्नस लाबुशेन ने मैच के बाद कहा, "वो बस फ्रेंडली सवाल थे. उसने मुझे जवाब ही नहीं दिया. तो ये निराशाजनक था. लेकिन मुझे ये पसंद आया. मैंने कुछ भी रूड नहीं कहा था. मैं सिर्फ उससे सवाल कर रहा था जैसे कि आपका पसंदीदा खिलाड़ी कौन है."

marnus Labuschagne
marnus Labuschagne

सिडनी :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल को सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन स्लेज किया था. ये वाक्या भारत की पहली पारी के दौरान हुआ जब गिल और रोहित शर्मा मिल कर बड़ी साझेदारी निभा रहे थे.

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया टीम अपनी पहली पारी में 338 पर ऑलआउट हो गई थी.

गिल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे और शॉर्ट लेग पर खड़े लाबुशेन ने उनके फ्रेंडली स्लेजिंग कर उनका ध्यान भटकाने की कोशिश की थी. जो कुछ भी लाबुशेन ने कहा वो सब कुछ स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मार्नस लाबुशेन ने मैच के बाद कहा, "वो बस फ्रेंडली सवाल थे. उसने मुझे जवाब ही नहीं दिया. तो ये निराशाजनक था. मुझे ये पसंद आया. मैंने कुछ भी रूड नहीं कहा था. मैं सिर्फ उससे सवाल कर रहा था जैसे कि आपका पसंदीदा खिलाड़ी कौन है."

उन्होंने आगे कहा, "उसने मुझे जवाब नहीं दिया, लेकिन मैं उससे निकलवा लूंगा, चिंता की बात नहीं है."

गौरतलब है कि ये बैंटर मिचेल स्टार्क के ओवर के बीच सुनाई पड़ा था. स्टार्क के दूसरे ओवर के दौरान लाबुशेन ने गिल से पूछा था- तुम्हारा पसंदीदा खिलाड़ी कौन है? फिर गिल ने कहा कि मैच के बाद बताऊंगा.

लाबुशेन को जवाब अच्छा नहीं लगा तो उन्होंने आगे पूछा- सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली.

यह भी पढ़ें- PSL 2021 के शेड्यूल की पीसीबी ने की घोषणा, ओपनिंग मैच कराची और क्वेटा के बीच होगा

आपको बता दें कि दूसरे दिन के स्टंप्स तक भारत ने 98/2 का स्कोर खड़ा कर दिया था. तब अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details