नई दिल्ली : भारत के पहले विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने कहा कि जब वह गेंदबाजी करते थे, तब से तुलना की जाए तो जसप्रीत बुमराह उनसे 1000 गुना बेहतर गेंदबाज हैं. बुमराह मौजूदा टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्होंने अब तक 23 ओवर में 11 विकेट चटकाए हैं.
कपिल ने 'पीटीआई वीडियो' से कहा, 'बुमराह मुझसे 1000 गुना बेहतर गेंदबाज हैं. ये युवा हमसे कहीं बेहतर हैं. हमारे पास अधिक अनुभव था. वे बेहतर हैं'.
VIDEO | Here's what legendary Indian pace bowler and first World Cup winning captain Kapil Dev said when asked about pace bowler Jasprit Bumrah.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 27, 2024
" bumrah is thousand times better (than me). these young boys are far better than us. we have more experience, but they are better.… pic.twitter.com/6QXrGjMQoq
बुमराह को इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज माना जाता है. भारत के लिए 26 टेस्ट खेल चुके इस गेंदबाज ने 159 विकेट चटकाए हैं. वह 89 वनडे में 149 विकेट और 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 85 विकेट झटक चुके हैं.
कपिल ने अपने करियर का समापन 434 टेस्ट विकेट के विश्व रिकॉर्ड के साथ किया था और उन्हें अब तक के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक माना जाता है. उन्होंने 253 वनडे विकेट भी लिए हैं.
Jasprit Bumrah in ICC knockouts:
— CricTracker (@Cricketracker) June 27, 2024
1/42 (4) vs WI, T20 WC 2016 s/f
2/39 (10) vs BAN, CT 2017 s/f
0/68 (9) vs PAK, CT 2017, final
1/39 (10) vs NZ, ODI WC 2019 sf
0/57 (26) & 0/35(10.4) vs NZ, WTC 2021 final
1/64 (10) vs NZ, ODI WC 2023 s/f
2/43 (9) vs AUS, ODI WC 2023 final pic.twitter.com/Soel9B5pyH
भारत को 1983 में पहला विश्व कप खिताब दिलाने वाले 65 वर्षीय कपिल ने मौजूदा राष्ट्रीय टीम के फिटनेस स्तर की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा, 'खिलाड़ी बहुत अच्छे हैं. उत्कृष्ट हैं. वे अधिक फिट हैं. वे बहुत अधिक मेहनती हैं. वे शानदार हैं'.