हैदराबाद : भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और दिल्ली के मौजूदा बीजेपी सांसद गौतम गंभीर के घर भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. इसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. गंभीर ने इसकी जानकारी शुक्रवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए दी.
गंभीर ने अपना भी कोविड-19 टेस्ट करवा लिया है, हालांकि उनके टेस्ट का परिणाम अभी नहीं आया है.
गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए कहा, ''घर में कोरोना वायरस केस होने की वजह से मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और अपने कोविड-19 टेस्ट के रिजल्ट का इंतजार कर रहा हूं. सभी से अपील है कि सभी गाइडलाइंस फॉलो करें और इसे हल्के में ना लें. सुरक्षित रहें."
दिल्ली के 39 साल के गंभीर ने 58 टेस्ट, 147 एकदिवसीय और 37 टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. वह पूर्वी दिल्ली से सांसद भी है.
बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे है. वहां रोजाना 6,000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली मे गुरुवार को कोविड-19 के रिकार्ड 6,700 से ज्यादा पॉजिटिव मामले मिले. बीमारी की चपेट में आने से इस दिन 66 लोगों की मौत भी हो गयी. दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामले 4.16 लाख से ज्यादा हो गए है. इस महामारी से 66 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 6,769 पहुंच गई है.
ये भी पढ़े- IPL 2020 : पहले क्वालीफायर में सूर्यकुमार यादव ने हासिल की खास उपलब्धि
वहीं, देश में कुल मामलों की संख्या 8 लाख से ऊपर पहुंच गई है जिसमें मरने वालों की संख्या 1 लाख 24 हजार से भी ज्यादा है.