दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

GCA सचिव ने बताई नए मोटेरा स्टेडियम की खूबियां, जानकर हो जाएंगे हैरान - Melbourne Cricket Ground

मोटेरा के नवनिर्मित सरदार पटेल स्टेडियम में ,10,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है जो ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट मैदान से भी अधिक है.

GCA सचिव
GCA सचिव

By

Published : Feb 17, 2021, 7:38 PM IST

अहमदाबाद: मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम में एलईडी फ्लडलाइट लगायी गई है जिससे नए लुक के इस स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच 24 फरवरी से शुरू हो रहे आगामी दिन-रात्रि टेस्ट के दौरान हवा में गेंद को आसानी से देखा जा सकेगा.

गुजरात क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अनिल पटेल ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में 11 सेंटर पिचें हैं और इसके साथ जिम सहित चार ड्रेसिंग रूम हैं. मोटेरा स्टेडियम में व्यापक पुर्ननिर्माण का काम किया गया जो तब शुरू हुआ था जब मौजूदा बीसीसीआई सचिव जय शाह राज्य क्रिकेट इकाई के अध्यक्ष थे.

IPL 2021 नीलामी में 292 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

1,10,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता वाला नवनिर्मित सरदार पटेल स्टेडियम

इसमें 1,10,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है जो मेलबर्न क्रिकेट मैदान से भी अधिक है. जीसीए स्टेडियम में होने वाले अगले दो टेस्ट मैचों के लिए करीब 55,000 टिकटों को बेचने के लिए रखा गया. हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉकआउट दौर भी मोटेरा में ही आयोजित किए गए थे.

जीसीए के संयुक्त सचिव पटेल ने कहा, "यह दुनिया में एकमात्र स्टेडियम हैं जिसमें मुख्य मैदान पर 11 सेंटर पिचें हैं. साथ ही हम दुनिया में एकमात्र स्टेडियम है जिसमें अभ्यास और सेंटर पिच के लिए एक ही मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है. हमने बेहतर दृश्यता और परछाई को दूर करने के लिए पूरी गोलाकर छत पर एलईडी लाइट लगाई हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details