दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बड़ी खबर : शाहिद अफरीदी का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव ,TWEET कर दी जानकारी - शाहिद अफरीदी

शाहिद अफरीदी ने ट्वीट कर कहा, 'मेरा शरीर बुरी तरह से दर्द कर रहा था. मेरा कोरोना का टेस्ट हुआ और दुर्भाग्य से रिपोर्ट पॉजिटिव आई. शीघ्र स्वस्थ होने के लिए दुआ की आवश्यकता है.'

Shahid Afridi
Shahid Afridi

By

Published : Jun 13, 2020, 2:35 PM IST

Updated : Jun 13, 2020, 8:06 PM IST

कराची:पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने शनिवार को कहा कि वह कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं जिससे वह इस खतरनाक वायरस से संक्रमित होने वाले पहले हाई-प्रोफाइल क्रिकेटर बन गये हैं.

अफरीदी ने ट्विटर पर खुद के कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी दी. उनहोंने कहा, मैं गुरूवार से स्वस्थ्य महसूस नहीं कर रहा था, मेरे शरीर में बहुत दर्द हो रहा था. मैंने जांच कराई और बदकिस्मती से मैं कोविड-19 पॉजिटिव हूं. जल्दी स्वस्थ होने की दुआओं की जरूरत है, इंशाअल्लाह.

पाकिस्तान के लिये 1998 से 2018 के बीच खेलने वाले अफरीदी ने 27 टेस्ट (1716 रन और 48 विकेट), 398 वनडे (8064 रन और 395 विकेट) और 99 टी20 (1416 रन और 98 विकेट) अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

वह हमेशा क्रिकेट से जुड़े रहे हैं और पिछली बार मैदान पर उन्हें मार्च में पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान देखा गया.

वह अपने चैरिटी काम में भी सक्रिय रहते हैं और अपने नाम पर बनी संस्था के प्रमुख हैं. कोरोना वायरस के फैलने के बाद वह अपने चैरिटी के काम की वजह से कई मौकों पर बाहर भी दिखाई दिये.

सोशल मीडिया पर अफरीदी के ट्वीट के बाद उनके तेजी से स्वस्थ होने के ट्वीट किये जा रहे हैं. वह भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हों लेकिन उप महाद्वीप में उनकी लोकप्रियता में कमी नहीं आयी है.

पाकिस्तानी टीम के साथी खिलाड़ी मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, कामरान अकमल तथा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्विटर पर उनके जल्द ठीक होने की कामना की.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी

बोर्ड ने ट्वीट किया, जल्द स्वस्थ हो जाइये. आपकी जल्द ठीक होने की प्रार्थना.

हफीज ने कहा कि अफरीदी स्वभाव से लड़ाके हैं और वह इस वायरस से लड़ेंगे और इसे जल्द ही हरा देंगे.

अकमल ने ट्वीट किया, आपके स्वस्थ होने के लिये प्रार्थना. जल्द ठीक हो जाइये.

एक अन्य पूर्व पाकिस्तानी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तौफिक उमर भी कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये थे लेकिन वह इस महीने के शुरू में ठीक हो गये थे.

पाकिस्तान के दो प्रथम श्रेणी खिलाड़ी इस संक्रमण से जान गंवा चुके हैं जिसमें लेग स्पिनर रियाज शेख का इस महीने के शुरू में कराची में इंतकाल हुआ था. वहीं जफर सरफराज (50 वर्ष) की अप्रैल में पेशावर में इस संक्रमण से मौत हो गई.

Last Updated : Jun 13, 2020, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details