दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फिल्मी सितारों ने भी किया क्रिकेट के हीरोज को सलाम - Mahesh Babu

ऑस्ट्रेलिया पर टीम इंडिया की ऐतिहासीक जीत पर खुशी जाहिर करते हुए रूपहले पर्दे के सितारों ने भारतीय टीम को बधाई दी है.

टीम इंडिया
टीम इंडिया

By

Published : Jan 19, 2021, 5:31 PM IST

मुंबई: अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरूख खान और मोहन लाल तक 'रील लाइफ' के नायकों ने 'रीयल लाइफ' के नायकों को सलाम करते हुए ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट श्रृंखला में 2-1 से मात देने वाली भारतीय क्रिकेट टीम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की.

फिटनेस समस्याओं के कारण अपने प्रमुख खिलाड़ियों के बिना उतरी भारतीय टीम ने ब्रिसबेन में 328 रन का रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल करके चौथा टेस्ट और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती.

शाहरूख ने ट्वीट किया, "हमारी टीम की क्या शानदार जीत. पूरी रात जागकर हर गेंद देखी. अब आराम से सो सकूंगा और इस ऐतिहासिक पल को याद करूंगा."

उन्होंने लिखा, "सभी लड़कों को प्यार. इस जीत तक पहुंचने के लिए उनके जुझारूपन का मुरीद हो गया. चक दे इंडिया."

अमिताभ बच्चन ने लिखा, "इंडियााााााा इंडिया. ठोक दिया ऑस्ट्रेलिया को. शानदार जीत. बधाई बधाई बधाई. शरीर पर हमले. चोट. नस्लीय टिप्पणियां. अतुल्य भारत."

अक्षय कुमार ने लिखा, "टीम इंडिया को शानदार प्रदर्शन पर बधाई. प्रतिकूल परिस्थितियों में मिली जीत. इतिहास रच दिया. वाकई चैम्पियन."

रणवीर सिंह ने लिखा, "ऐतिहासिक जीत. क्या प्रयास था. गौरवान्वित हूं."

अनिल कपूर ने लिखा, "ऐतिहासिक जीत. अजिंक्य रहाणे को ऐसी युवा टीम की कप्तानी पर बधाई. शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत की शानदार पारियां."

दक्षिण भारत के सुपरस्टार महेश बाबू ने लिखा, "एक बार फिर इतिहास रचा गया. गाबा का किला फतह. अभी भी नींद में हूं. इस दिन को लंबे समय तक याद रखूंगा. बधाई टीम इंडिया."

...जब भारत ने रोका ऑस्ट्रेलिया का विजयी रथ

मोहन लाल ने भी इस जीत को ऐतिहासिक बताकर टीम को बधाई दी.

अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने लिखा, "क्या जीत थी. गाबा फतेह. टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर."

ABOUT THE AUTHOR

...view details