दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Confirmed! इस टूर्नामेंट के बाद फाफ क्रिकेट को कहेंगे अलविदा, खुद किया खुलासा - faf

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अपने संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा है कि वे अगले साल टी-20 विश्व कप के साथ क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे.

faf

By

Published : Jun 9, 2019, 9:37 AM IST

लंदन : चोकर्स का तगमा लेकर घूमने वाली टीम साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अपने संन्यास के बारे में एक बड़ी जानकारी दी है. उनका कहना है कि वे साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप के बाद संन्यास ले लेंगे. इस साल विश्व कप टूर्नामेंट में वे तीन मैच खेल चुके हैं जिनमें उनकी टीम को हार सामना करना पड़ा है. इस खराब शुरुआत के बाद उनके फैंस उनसे बेहाद निराश हैं.

फाफ डु प्लेसिस ने अपने संन्यास के बारे में बात करते हुए कहा है कि वे संन्यास के बारे में सोच रहे हैं और अगले साल विश्व कप टी-20 के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे. आपको बता दें कि फाफ डु प्लेसिस ने अब तक अपने देश के लिए 137 वनडे, 58 टेस्ट और 44 टी-20 मैच खेले हैं.

फाफ डु प्लेसिस
34 वर्षीय फाफ ने अपने संन्यास की घोषणा कर के सभी चौंका दिया है. उनके संन्यास के बाद टीम की स्थिति खराब होने की आशंका है. इससे पहले साउथ अफ्रीका को एबी डिविलियर्स के संन्यास के कारण एक बड़ा झटका लगा था. इतना ही नहीं टीम के सीनियर खिलाड़ी इमरान ताहिर और हाशिम अमला भी किसी भी वक्त साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को किसी भी वक्त अलविदा कह सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Aus vs Ind से पहले ओवल में टीम इंडिया के खराब रिकॉर्ड पर बोले 'हिटमैन'

इससे टीम मैनेजमेंट को बड़ा झटका लगेगा और एक दिग्गज टीम दोबारा खड़ा करना भी काफी मुश्किल साबित होगा. इंग्लैंड एंड वेल्स में जारी विश्व कप 2019 में अपना पहला मैच टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेला था जिसमें वे मेजबानों से 104 रनों से हारे थे.

दूसरे मैच में उन्होंने बांग्लादेश से हार का सामना किया. उन्होंने साउथ अफ्रीका को 21 रनों से मात दे दी थी. तीसरे मैच में भारत ने उनको छह विकेट से हराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details