दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत दौरे के लिए रणनीति बनाने में जुटे हैं साउथ अफ्रीका टीम के निदेशक

भारत के खिलाफ आगामी दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम के निदेशक सर्वश्रेष्ठ रणनीति तैयार करने में जुटे हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज 2 अक्टूबर से शुरू हो रही है.

south

By

Published : Sep 5, 2019, 4:52 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 1:27 PM IST

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के हाल में नियुक्त अंतरिम टीम निदेशक इनोक एनक्वे ने कहा कि वे अगले हफ्ते शुरू हो रहे भारत के कठिन दौरे पर सर्वश्रेष्ठ रणनीति तैयार करने में जी-जान से जुटे हैं.

वर्ल्ड कप में कोच ओटिस गिब्सन के साथ निराशाजनक अभियान के बाद एनक्वे को नियुक्त किया गया था. उन्होंने कहा कि धर्मशाला में 15 सितंबर से टी20 सीरीज के साथ शुरू हो रहे दौरे से पहले काफी काम किया जा चुका है.

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम
टीम की रवानगी से पहले उन्होंने कहा, 'भारत में सर्वश्रेष्ठ रणनीति क्या रहेगी, इसे ढूंढने के लिए काफी कुछ हो रहा है. काफी काम किया जा रहा है और ये सभी के लिए रोमांचक चुनौती है. इसके लिए काफी घंटे लग रहे हैं जिसमें सहयोगी स्टाफ से बातचीत हो रही है ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि टीम के लिए सही चीजें तैयार की जा सकें.'

यह भी पढ़े- बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में राशिद ने रचा इतिहास, सबसे कम उम्र में बने टेस्ट कप्तान

तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद 2 अक्टूबर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी. इसी के अंतर्गत पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूजनर को टी20 सीरीज के लिए बल्लेबाजी सलाहकार बनाया गया है.

Last Updated : Sep 29, 2019, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details