दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2019: कार्तिक ने जीत के बाद इस खिलाड़ी के कारनामे को सराहा, की जमकर तारीफें - sunrisers hyderabad

रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इडन गार्डन्स में खेले गए मैच में केकेआर ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के बाद केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने आंद्रे रसेल के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की.

karthik

By

Published : Mar 25, 2019, 10:37 AM IST

कोलकाता :इडन गार्डन्स में कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में केकेआर ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराया था. रविवार को हुए इस मैच में कोलकाता के जीतने के बाद कप्तान दिनेश कार्तिक खुशी से फूले नहीं समाए और उन्होंने अपनी टीम की बहुत तारीफें कीं. वे आंद्रे रसेल के हरफनमौला प्रदर्शन के मुरीद हो गए.

कार्तिक ने कहा,"रसेल ने केवल बल्ले से ही नहीं बल्कि गेंद के साथ भी अच्छा प्रदर्शन दिया. उन्होंने अच्छी फील्डिंग भी की. लक्ष्य के बारे में हम यही सोच रहे थे कि हम इसे पार कर लेंगे."

आंद्रे रसेल


कार्तिक ने सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की भी तारीफ की. उन्होंने कहा,"वॉर्नर और बेयरस्टो ने अच्छी क्रिकेट खेली, वे जो सोच कर आए थे वे उसे बखूबी कर रहे थे. जब दोनों शानदार पारियां खेल रहे थे तब मैंने कहा था कि अगर इन दोनों में से एक को भी हमने आउट कियो तो दूसरा भी जल्द आउट होगा और ऐसा ही हुआ. हमारे फास्ट बॉलर्स ने आखिरी में अच्छा खेला."

ABOUT THE AUTHOR

...view details