कराची :आबिद अली (174) और शान मसूद (135) की सालमी जोड़ी की रिकॉर्ड साझेदारी के दम पर पाकिस्तान ने श्रीलंका के साथ जारी दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने दो विकेट के नुकसान 395 रन बना लिए हैं. कप्तान अजहर अली 57 रन और बाबर आजम 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. पाकिस्तान ने इसी के साथ श्रीलंका पर 315 रनों की बढ़त ले ली है.
मसूद और अली ने पहले विकेट के लिए 278 रनों की साझेदारी की. ये पाकिस्तान के लिए पहले विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है.
इस साझेदारी को लाहिरू कुमारा ने तोड़ा. उन्होंने मसूद को विश्वा फर्नाडो के हाथों कैच कराया. मसूद ने अपनी पारी में 198 गेंदों का सामना किया और सात चौके तथा तीन छक्के लगाए.
कराची टेस्ट : मसूद-अली की ने निभाई 278 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी, मजबूत स्थिति में पहुंचा पाकिस्तान - ABID ALI
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच जारी टेस्ट मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान ने दो विकेट खो कर 395 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के लिए शान मसूद और आबिद अली ने 278 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी निभाई.
KARACHI TEST
यह भी पढ़ें- शतकवीर आबिद अली ने कायम किया बेहतरीन रिकॉर्ड, इस एलीट ग्रुप में हुए शामिल
पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 57 रनों के साथ की थी. अली और मसूद पिछले दिन की फॉर्म को आगे ले गए और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.