पोर्ट ऑफ स्पेन: सेंट कीट्स एवं नेविस पैट्रियट्स ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आखिरकार जीत दर्ज की जबकि जमैका तल्लवाह ने एक कम स्कोर वाले मैच में गयाना अमेजॉन वारियर्स को हराया.
सलामी बल्लेबाज इविन लुईस ने 60 गेंदों पर 2 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 89 रन बनाए जिससे पैट्रियट्स ने बारबाडोस ट्रिडेंट्स के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्ज की. सेंट किट्स की 4 मैचों में ये पहली जीत है. दो अंकों के साथ सेंट किट्स टीम प्वाइंटस टेबले में सबसे निचले क्रम यानी छठे नंबर पर है.
बारबाडोस ने पहले बल्लेबाजी का मौका मिलने पर निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 151 रन बनाए. उनकी ओर से रखे गए 152 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स नेविस टीम ने 3 गेंद बाकी रहते 4 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज की.
बारबाडोस की तरफ से कोरी एंडरसन ने 31 और शाई होप ने 29 रन का योगदान दिया.