जब क्रिकेट जगत ने जोसेफ के जज्बे को किया था सलाम, मां के निधन के बावजूद खेलने उतरा था ये खिलाड़ी - सनराइजर्स हैदराबाद
न्यूजीलैंड के चोटिल तेज गेंदबाज एडम मिल्ने की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किए गए अलजारी जोसेफ ने डेब्य़ू मैच में ही अपनी चमक बिखेर दी है. इस मैच में वॉर्नर का विकेट लेने के बाद जोसेफ ने खुशी नहीं मनाई, उन्होंने कहा मैनें जीत पर ध्यान केंद्रित करने के लिए ऐसा किया.
alzarri joseph
हैदराबाद : 22 साल के तेज गेंदबाज जोसेफ ने आईपीएल के अपने पहले ही मैच में 3.4 ओवरों में सिर्फ 12 रन और एक मेडन के साथ कुल 6 विकेट झटकर सनराइजर्स हैदराबाद की कमर तोड़ दी. आपको बता दें कि अलजारी जोसेफ को मुंबई इंडियंस ने नीलामी में खरीदा नहीं था. उन्हें एडम मिल्ने की जगह रिप्लेस किया गया है.