हैदराबाद :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट आज 48 वर्ष के हो गए हैं. उनका जन्म न्यू साउथ वेल्स के बेल्लीन्गेन में 1971 में हुआ था. वे अपने देश के लिए विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी करते थे. इतना ही नहीं वे दुनिया के महान क्रिकेटर्स में से एक हैं.
उनका डेब्यू भारत में ही 1996 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुआ था. वे अपने पहले मैच में भले ही अच्छा न खेल सके हो लेकिन उनका करियर बेमिसाल रहा है. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में केवल 18 रन बनाए.
48 वर्ष के हुए 'गिली', सबसे ईमानदार और सफल क्रिकेटर्स में गिना जाता है नाम
एडम गिलक्रिस्ट उर्फ गिली आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं.
ADAM
यह भी पढ़ें- इंदौर टेस्ट: पहले दिन का खेल खत्म, भारत को मिली दमदार शुरूआत
उन्होंने साल 1996 में वनडे में कदम रखा. खेले गए 287 वनडे में उन्होंने 9619 रन बनाए. जिसमें 16 शतक और 55 अर्धशतक इनके नाम दर्ज हैं. उनका बेस्ट स्कोर 172 है. 1999 में उन्होंने टेस्ट में डेब्यू किया था. खेले गए अपने 96 टेस्ट मैचों में उन्होंने 5570 रन बनाए थे जिसमें 17 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 204 रन है.