नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता व पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा के एक स्टिंग ऑपरेशन ने भारत में तहलका मचा दिया है. पिछले 12 घंटे से मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा मीडिया की सुर्खियां बने हुए हैं. माना जा रहा है कि इस खुलासे का असर कई खिलाड़ियों के साथ साथ उनके उपर भी दिखेगा.
इस दौरान मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बारे में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि विराट कोहली ने खुद को खेल से बड़ा मानना शुरू कर दिया था और यह बात बीसीसीआई को भी अच्छी नहीं लगी, जिसके कारण 2021 में उनके खराब फॉर्म का फायदा उठाकर उन्हें टीम की कप्तानी से बाहर कर दिया.
वैसे अगर देखा जाय तो विराट ने ICC T20 विश्व कप 2021 के समापन के बाद T20I कप्तानी से हटने का फैसला किया था, लेकिन भारत के ODI और टेस्ट कप्तान के रूप में बने रहने के इच्छुक थे, लेकिन उन्हें दिसंबर 2021 में 50 ओवरों वाले मैचों की कप्तानी से हटा दिया गया. चयनकर्ता के रूप में चेतन ने कहा कि BCCI विराट से खुश नहीं था, क्योंकि वह खुद को खेल से बड़ा मानने लगे थे और इसीलिए बीसीसीआई उनको कप्तान के पद से हटाना चाहती थी. 2021 में उसकी जगह रोहित शर्मा को दी गयी. रोहित भी चेतन शर्मा के अनुसार पसंदीदा विकल्प नहीं थे.