मुंबई : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा मंगलवार को जी टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के बाद एक नए विवाद में फंस गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अभी कुछ महीने पहले ही चेतन शर्मा को दूसरी बार चयन समिति का मुख्य चयनकर्ता और अध्यक्ष बनाकर यह जिम्मेदारी दी थी, लेकिन स्टिंग ऑपरेशन में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, सौरव गांगुली जैसे कई खिलाड़ियों पर गंभीर आरोप लगाने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ-साथ चेतन शर्मा की भी जमकर किरकिरी हो रही है.
ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही इस मामले पर कोई बड़ा फैसला ले सकता है और चेतन शर्मा पर गाज भी गिर सकती है. चेतन शर्मा ने ज़ी न्यूज़ से बातचीत की थी. इस दौरान तमाम तरह के गंभीर आरोप लगाए थे. इस स्टिंग ऑपरेशन के दौरान कहा था कि खेलने के लिए कई खिलाड़ी इंजेक्शन लिया करते हैं.