दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के व्यस्त शेड्यूल से जोस बटलर भी हुए निराश, कही ये बात

इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने हाल ही में वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. 31 साल के बेन स्टोक्स ने अपने इस फैसले से हर किसी को हैरान कर दिया था. स्टोक्स ने भी व्यस्त कार्यक्रम को जिम्मेदार ठहराया था.

cricket news  England vs South Africa  jos buttler  English cricketer  England cricket team  जोस बटलर  कप्तान  साउथ अफ्रीका  इंग्लैंड
Jos Buttler

By

Published : Jul 25, 2022, 5:52 PM IST

लंदन: इंग्लैंड के टी-20 और वनडे कप्तान जोस बटलर ने रविवार को हेडिंग्ले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के निर्णायक मैच के बारिश के चलते रद्द होने के बाद टीम के व्यस्त शेड्यूल की आलोचना की है. साथ ही कहा कि खिलाड़ियों को टीम एकजुटता और प्रशिक्षण का समय ना मिलते देखना निराशाजनक है. हाल ही में, खेल के तीनों प्रारूपों के दबाव को झेलने में असमर्थ इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. स्टोक्स ने अपने रिटायरमेंट स्टेटमेंट में कहा था, 'मुझे लगता है कि तीनों प्रारूपों में खेल पाना मुश्किल हो गया है, इसलिए मैं उम्मीदों पर खड़ा नहीं उतर पा रहा हूं.'

बटलर ने भी इसी तरह की टिप्पणी की. हेडिंग्ले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रद्द हुए मैच के बाद बटलर ने कहा, 'इस तथ्य से कोई फर्क नहीं पड़ता कि शेड्यूल कितना कठिन है. मेरी निराशा यह है कि हमारे पास प्रशिक्षण के लिए कोई दिन नहीं है, क्योंकि प्रशिक्षण करना टीम के लिए महत्वपूर्ण होता है.' हेडिंग्ले में तीसरा वनडे मैच 18 दिनों में इंग्लैंड का नौवां सीमित ओवर का मुकाबला था.

यह भी पढ़ें:India vs West Indies ODI Series : सीरीज जीत कर टीम इंडिया ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

31 साल के बल्लेबाज ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'प्रशिक्षण का समय मिलने से आप अपना कुछ बेहतरीन काम कर सकते हैं. अच्छी बातचीत करने में सक्षम होते हैं और यह महसूस करते हैं कि टीम कहां है और हम क्या सुधार कर सकते हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'क्रिकेट के उच्चतम स्तर को प्राप्त करने के लिए, आपको ठीक से तैयारी करने की आवश्यकता है. उम्मीद है कि इस तरह की समस्या को हम जल्द ही ठीक करने में कामयाब होंगे.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details