लंदन: इंग्लैंड के टी-20 और वनडे कप्तान जोस बटलर ने रविवार को हेडिंग्ले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के निर्णायक मैच के बारिश के चलते रद्द होने के बाद टीम के व्यस्त शेड्यूल की आलोचना की है. साथ ही कहा कि खिलाड़ियों को टीम एकजुटता और प्रशिक्षण का समय ना मिलते देखना निराशाजनक है. हाल ही में, खेल के तीनों प्रारूपों के दबाव को झेलने में असमर्थ इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. स्टोक्स ने अपने रिटायरमेंट स्टेटमेंट में कहा था, 'मुझे लगता है कि तीनों प्रारूपों में खेल पाना मुश्किल हो गया है, इसलिए मैं उम्मीदों पर खड़ा नहीं उतर पा रहा हूं.'
बटलर ने भी इसी तरह की टिप्पणी की. हेडिंग्ले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रद्द हुए मैच के बाद बटलर ने कहा, 'इस तथ्य से कोई फर्क नहीं पड़ता कि शेड्यूल कितना कठिन है. मेरी निराशा यह है कि हमारे पास प्रशिक्षण के लिए कोई दिन नहीं है, क्योंकि प्रशिक्षण करना टीम के लिए महत्वपूर्ण होता है.' हेडिंग्ले में तीसरा वनडे मैच 18 दिनों में इंग्लैंड का नौवां सीमित ओवर का मुकाबला था.