नई दिल्ली: बीसीसीआई ने चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चार सदस्यीय सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया है और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ये कड़ा फैसला लिया है. चेतन के कार्यकाल के दौरान भारतीय टीम टी20 विश्वकप के नॉकआउट चरण में नहीं पहुंच पाई थी. इसके अलावा वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी हार गई थी.
चेतन (उत्तर क्षेत्र), हरविंदर सिंह (मध्य क्षेत्र), सुनील जोशी (दक्षिण क्षेत्र) और देबाशीष मोहंती (पूर्वी क्षेत्र) का राष्ट्रीय चयनकर्ता के रूप में कार्यकाल बहुत कम दिन का रहा. इनमें से कुछ की नियुक्ति 2020 तो कुछ कि 2021 में की गई थी. एक सीनियर राष्ट्रीय चयनकर्ता का कार्यकाल अमूमन चार साल का होता है और उसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है. अभय कुरूविला का कार्यकाल समाप्त होने के कारण पश्चिम क्षेत्र से कोई चयनकर्ता नहीं था.
बीसीसीआई ने चार सदस्यीय सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति को बर्खास्त करने के बाद नई चयन समिति के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं (सीनियर पुरुष) के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर है. जो उम्मीदवार उक्त पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें अपने आवेदन पर विचार करने के लिए निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा.
राष्ट्रीय चयनकर्ता (वरिष्ठ पुरुष)
पद - 5
कम से कम खेल अनुभव