बेंगलुरु:इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को पंजाब ने नीलामी के दूसरे दिन रविवार को 11.50 करोड़ रुपए की बड़ी धनराशि देकर खरीदा. जबकि वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओडियन स्मिथ पर उसने छह करोड़ रुपए खर्च किए. ऐसे में अनिल कुंबले ने कहा, आपूर्ति की तुलना में मांग अधिक थी, लेकिन मुझे लगता था की चुनौतियां थी और इस बार 10 टीमें हैं और यह (नीलामी) भिन्न है.
उन्होंने कहा, मैं साल 2011 और 2014 में दो बड़ी-बड़ी नीलामी तथा इस नीलामी से पहले छोटी नीलामियों में रहा हूं. यह वास्तव में भिन्न और अधिक चुनौतीपूर्ण है. क्योंकि प्रत्येक खिलाड़ी बड़ी कीमत पर बिक रहा है और ऐसे में आपकी धनराशि कम हो रही है. कुंबले ने कहा, नीलामी की गतिशीलता बहुत भिन्न है और आपको बहुत तेजी दिखानी होती है. पिछले डेढ़ दिन में हमने यह महसूस किया. पिछली नीलामी की तुलना में इस बार अधिक दक्षता दिखानी पड़ रही है. पहले सत्र का आकर्षण लियाम लिविंगस्टोन रहे, जिनके लिए पांच टीमों ने बोली लगाई थी.
यह भी पढ़ें:IPL Auction 2022: आवेश खान बने IPL इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर
कुंबले ने कहा, अभी तक हम जिस तरह से आगे बढ़े हैं, उससे काफी संतुष्ट हैं. नीलामी के चुनौतीपूर्ण माहौल के बावजूद हम वैसी टीम बनाने के करीब हैं, जैसी हम चाहते थे. स्मिथ ने हाल में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था और उन्हें अच्छी खासी रकम मिली. स्मिथ को टीम से जोड़ने के बारे में कुंबले ने कहा, मुझे लगता है कि यह सिर्फ हाल के प्रदर्शन के आधार पर नहीं है, हम सभी को पता है कि वह (ओडियन) उभरता हुआ खिलाड़ी है और उसने अपनी ताकत, गेंदबाजी कौशल और बल्लेबाजी कौशल दिखाया है. हमने भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में भी इसका नजारा देखा.