नई दिल्ली :वर्ल्ड चैंपियन भारत की बैडमिंटन की स्टार पीवी सिंधु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'भारत की लक्ष्मी' अभियान का समर्थन किया है. सिंधू वे सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भई नजर आ रही है.
विडियो में सिंधू और दीपिका समाजसेविका सिंधुताई सप्काल के बारे में बताती नजर आ रही हैं. विडियो में दोनों बता रही है की कैसे बेटियों ने पूरे भारत का नाम रोशन किया हैं.
पीवी सिंधु ने प्रधानमंत्री के 'भारत की लक्ष्मी' अभियान का किया समर्थन - DEEPIKA PADUKONE NEWS
भारतीय शटलर पीवी सिंधू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे प्रधानमंत्री मोदी के अभियान 'भारत की लक्ष्मी' का समर्थन कर रही हैं.
sindhu
ये भी पढ़े- DENAMRK OPEN : जापान के केंटो मोमोटा ने चेन लोंग को हराकर जीता खिताब
उन्होंने कहा था कि हमारे आसपास कई ऐसी बेटियां, बहुएं, महिलाएं होंगी जो अपनी मेहनत, लगन और टैलेंट से परिवार, समाज और देश का नाम रोशन कर रही हैं, असाधारण काम कर रही होंगी.
उन्होंने सोशल मीडिया में ज्यादा से ज्यादा भारत की लक्ष्मी हैशटैग के साथ ज्यादा से ज्यादा कहानियां शेयर करने को भी कहा था.