हैदराबाद : भारत के बैडमिंटन के राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद आज 46 वर्ष के हो गए हैं. बतौर खिलाड़ी ही नहीं बल्कि उन्होंने बतौर कोच भी देश के लिए काफी कुछ किया है. आपको बता दें कि गोपीचंद की इच्छा शटलर नहीं बल्कि क्रिकेटर बनने की थी लेकिन उनके बड़े भाई की जिद के कारण उन्होंने बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया था.
Happy B'day : घर गिरवी रख कर शुरू की थी बैडमिंटन अकेडमी, आज पुलेला गोपीचंद ने दिए देश को दर्जनों स्टार्स - badminton news
शनिवार को भारत के राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. बतौर खिलाड़ी ही नहीं बल्कि कोच बन कर भी वे देश को बैडमिंटन जगत की ऊंचाइयों पर पहुंचा रहे हैं.
PULLELA
यह भी पढ़ें- INDvsBAN: भारत ने जीता इंदौर टेस्ट, बांग्लादेश को एक पारी और 130 रनों से दी मात
आपको बता दें कि बेहतरीन खिलाड़ी होने के लिए और बेमिसाल कोच होने के लिए उनको कई बार सम्मान मिल चुका है. 1999 में अर्जुन अवॉर्ड, 2001 में राजीव गांधी खेल रत्न, 2005 में पद्मश्री, 2009 में द्रोणाचार्य अवॉर्ड और साल 2014 में उनको पद्म विभूषण से नवाजा जा चुका है.
Last Updated : Nov 16, 2019, 11:18 PM IST