दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

COVID-19: पुलेला गोपीचंद ने दिया 26 लाख रुपये का योगदान - Pullela Gopichand latest news

पुलेला गोपीचंद ने 'पीएम केयर्स फंड' में 11 लाख रुपये का दान किए है. जबकि केंद्र और राज्य सरकारों के रिलीफ फंड में कुल 26 लाख रुपये का योगदान दिया है.

Pullela Gopichand
Pullela Gopichand

By

Published : Apr 7, 2020, 12:44 PM IST

हैदराबाद: राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में मदद का हाथ बढ़ाया है. गोपीचंद ने केंद्र और राज्य सरकारों के रिलीफ फंड में कुल 26 लाख रुपये का योगदान दिया है.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनाए गए 'पीएम केयर्स फंड' में 11 लाख रुपये का दान दिया हैं. इसके साथ ही उन्होंने 10 लाख रुपये तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष और 5 लाख रुपये आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए हैं.

गोपीचंद ने कहा, कोविड-19 से लड़ने के लिए मैं केंद्र और राज्य सरकार को अपनी ओर से छोटा सा सहयोग कर रहा हूं.

पुलेला गोपीचंद

उन्होंने आगे कहा, हमारे देश में बहुत विविधता है और तमाम चुनौतियों के बावजूद, केंद्र और राज्य सरकारें शानदार काम कर रही हैं. हम सभी को अपनी ओर से मदद करनी चाहिए.

इसके साथ ही गोपीचंद ने लोगों से आग्रह किया कि वे सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें. घर पर रहे, सुरक्षित रहे.

भारत को दो ओलिंपिक पदक दिलवाने में अहम भूमिका निभाने वाले कोच ने कहा, हमारी अर्थव्यवस्था पर भी इसका असर पड़ा है. हमें जब भी मौका मिले मदद करनी चाहिए. साथ मिलकर हम यह जंग जीत सकते हैं.

कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में दिया गया योगदान

इसके भारत के दिग्गज हॉकी खिलाड़ी धनराज पिल्ले ने कोविड-19 से प्रभावित लोगों के लिए बनाए गए प्रधानमंत्री केयर्स फंड में पांच लाख रुपये की मदद देने का फैसला किया है.

धनराज से पहले सोमवार को ही भारत के बिलियडर्स खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने भी इस फंड में पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है.

धनराज पिल्ले ने की पांच लाख रुपये की मदद
कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में बैडमिंटन खिलाड़ी पी कश्यप ने भी तेलंगाना सीएम राहत कोष में तीन लाख रुपये दान दिए. साथ ही दिग्गज शटलर और ओलिंपिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल के परिवार ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक लाख रुपये डोनेट किए.

विश्व चैम्पियन बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने भी कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए तेलंगाना और आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोषों में पांच-पांच लाख रुपये दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details