दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'केबीसी 11' के तीसरे करोड़पति बने गौतम कुमार झा से एक मुलाकात... - केबीसी 11 के तीसरे करोड़पति बने गौतम कुमार झा

पॉपुलर रियलिटी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पती'(केबीसी) के 11वें सीजन में तीसरे करोड़पति बने पटना, बिहार के गौतम कुमार झा से एक मुलाकात...

kbc 11 winner gautam kumar jha

By

Published : Oct 17, 2019, 5:24 PM IST

मुंबईः गौतम कुमार झा, जो मेगास्टार अमिताभ बच्चन द्वारा हॉस्टेड पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पती' के 11वें सीजन के तीसरे करोड़पति बन चुके हैं, उन्होंने कहा कि गांव में गरीब लड़कियों की शादी में मदद करेंगे.

बिहार के निवासी गैतम कुमार झा जो फिलहाल पश्चिम बंगाल में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं वह पेशे से भारतीय रेल में सेक्शन इंजीनियर हैं. उन्होंने इस जीत के बारे में अपनी भावना शेयर करते हुए कहा, 'मैं बहुत खुश हूं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं केबीसी के लिए सेलेक्ट हो जाऊंगा. करोड़ों लोग इसके लिए प्रयास करते हैं और जब आप सेलेक्ट हो जात हो, तब अच्छा लगता है.'

गौतम से जब पूछा गया कि वह जीती हुई धनराशि का क्या करेंगे. तो इसके जवाब में गौतम ने कहा, 'मेरी पत्नी और मेरा पटना में एक घर खरीदने का प्लान है. मैं हमारे गांव में गरीब तबके की लड़कियों की शादी के लिए 40 या 50 हजार की मदद करना चाहता हूं. इस तरह उन परिवारों को कम तनाव का सामना करना पड़ेगा और हम उनकी शिक्षा को सपोर्ट करने का भी सोच रहे हैं.'

पढ़ें- KBC 2019: सीजन के पहले करोड़पति सनोज राज से खास मुलाकात

गौतम ने बुधवार के एपिसोड में एक करोड़ की धनराशि जीती है. उनसे जब पूछा गया कि अमिताभ बच्चन के साथ हॉटसीट पर बैठ कर उनकी क्या फीलिंग थी. इसका जवाब देते हुए विजेता ने कहा, 'सेट पर माहौल काफी अच्छा था लेकिन मैं बहुत नर्वस था क्योंकि मुझे खेलना था, तौ मैं खेल के दौरान उन लम्हों को असल में एन्जॉय नहीं कर सका. लेकिन अब मैं सोचता हूं तो लगता है कि कमाल था.'

'केबीसी 11' के तीसरे करोड़पति बने गौतम कुमार झा से एक मुलाकात
गौतम खेल की सबसे बड़ी धनराशि 7 करोड़ नहीं जीत पाए क्योंकि उन्होंने सवाल का उत्तर पूरी तरह न मालूम होने के कारण खेल के आखिरी सवाल पर क्विट कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details