मुंबईः नेटफ्लिक्स ओरिजिनल की इंडियन वेब सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' 27 सितंबर को ऑनलाइन फिल्म्स और वेब सीरीज पॉर्टल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुका है. नेटफ्लिक्स मेंम्बर्स इमरान हाश्मी स्टारर क्राइम थ्रिलर का मजा आसानी से उठा सकते हैं लेकिन नेटफ्लिक्स इंडिया के नॉन- नेटफ्लिक्स मेंबर्स के लिए भी खास तोहफा लाया है.
नेटफ्लिक्स मेंबर नहीं हैं? फिर भी देख सकेंगे 'बॉर्ड ऑफ ब्लड'! - नेटफ्लिक्स
इमरान हाश्मी स्टारर नेटफ्लिक्स की इंडियन ओरिजिनल वेब सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' की स्ट्रीमिंग शुरू हो चुकी है, लेकिन नेटफ्लिक्स ने देश भर को तोहफे के रूप में वेब सीरीज को बिना मेंबरशिप लिए देखने का मौका दिया है, जानिए कैसे?
अगर आप नेटफ्लिक्स के मेंबर नहीं है फिर भी आप सीरीज का फर्स्ट एपिसोड देख सकते हैं! नेटफ्लिक्स ने पहली बार इंडियन ओरिजिनल वेब सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' के पहले एपिसोड की स्ट्रीमिंग कुछ समय के लिए मुहैया कराई है.
देखने से लगता है कि यह नेटफ्लिक्स के प्रमोशन का हिस्सा है. वह स्पाई थ्रिलर के जरिए और सबस्क्राइबर्स को आकर्षित करना चाहती है.
कंपनी ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा, 'नेटफ्लिक्स पर हम लोगों को अच्छी कहानियों के करीब लाने की कोशिश करते हैं. हमें यकीन है कि जासूस कबीर आनंद की कहानी बहुत लोगों को थ्रिलिंग लगेगी और इसीलिए हम सभी के लिए सीरीज का फर्स्ट एपिसोड कुछ समय के लिए उपलब्ध कराने को उत्सुक हैं. भविष्य में, हम और फिल्मों और सीरीज के लिए भी यह कर सकते हैं.'
पढ़ें- 'ड्राइव' नेटफ्लिक्स पर होगी स्ट्रीम, सुशांत-जैकलीन साथ आएंगे नजर
बिलाल सिद्दीकी की किताब 'बार्ड ऑफ ब्लड' पर आधारित शो भारतीय उपमहाद्वीप के बैकड्रॉप में सेट है. कई भाषाओं में बनी वेब सीरीज एजेंसी से निकाले गए जासूस कबीर आनंद(इमरान हाश्मी) की कहानी बताती है.
इमरान हाश्मी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिंकर शेयर करते हुए लिखा था, 'एजेंट कबीर आनंद द्वारा मिशन के बारे में जानकारीः #बार्ड ऑफ ब्लड के पहले एपिसोड का प्रीव्यू बिना साइन अप किए यहां पर.'