दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'बिग बॉस' फेम अर्शी खान का कमबैक, इस दिन रिलीज हो रहा गाना - बिग बॉस 14

रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) से लोकप्रियता पाने वाली अभिनेत्री अर्शी खान शोक-ई द्वारा गाए गए आगामी पंजाबी गीत 'बुक लिखदा' में नजर आएंगी.

अर्शी खान
अर्शी खान

By

Published : Jul 24, 2021, 9:29 PM IST

मुंबई :रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) से लोकप्रियता पाने वाली अभिनेत्री अर्शी खान शोक-ई द्वारा गाए गए आगामी पंजाबी गीत 'बुक लिखदा' में नजर आएंगी. अर्शी का कहना है कि, 'मैं गाने में काम करने के लिए उत्साहित हूं, आजकल लोग पंजाबी गानों का न केवल यहां बल्कि विदेशों में भी आनंद लेते हैं. इसके बाद जल्द ही और गाने आने वाले हैं.'

एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इमेज मेकओवर किया है. इसके बारे में बात करते हुए वह कहती हैं, 'मैंने हमेशा एक स्टाइल के साथ एक साधारण लुक का आनंद लिया है, लेकिन अब लॉकडाउन ने मुझे अपने लुक के साथ प्रयोग करने में मदद की है और मैं वास्तव में इसका आनंद ले रही हूं. मैं एक राजकुमारी की तरह महसूस करती हूं और निश्चित रूप से मेरे दर्शक इस गाने में मेरा नया लुक देखेंगे.'

ये भी पढे़ं : बॉलीवुड में नहीं जाना चाहते साउथ के ये 5 सुपरस्टार, जानिए क्यों

'बुक लिखदा' का संगीत जी प्रो ने दिया है और गीत हनी काकोवालिया के हैं. यह गाना 5 अगस्त को रिलीज होने वाला है. 'सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल', 'विश' और 'इश्क में मरजावां' जैसे टेलीविजन शो में काम कर चुकीं अभिनेत्री जल्द ही अपने आगामी रियलिटी टेलीविजन 'स्वयंवर' शो की शूटिंग शुरू करेंगी, जिसका शीर्षक 'आयेंगे तेरे सजना' है.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details