हैदराबाद: राम चरण और जूनियर एनटीआर के फैंस उनकी आने वाली फिल्म आरआरआर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब उन्हें और इंतजार करना पड़ेगा. फैंस के लिए एक बुरी खबर है. फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है. पहले ये फिल्म 13 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी.
एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर की रिलीज डेट को दूसरी बार पोस्टपोन किया गया है. ये फिल्म पहले जुलाई में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. जिसे पोस्टपोन करके 13 अक्टूबर 2021 को कर दिया गया था. अब रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. देश में पूरी तरह से सिनेमाघर नहीं खुलने की वजह से मेकर्स ने इसे पोस्टपोन करने का फैसला लिया है.
आरआरआर के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन करने की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा- फिल्म आरआरआर का पोस्ट प्रोडक्शन अक्टूबर 2021 तक पूरा हो जाएगा. लेकिन जैसा की कई लोगों को पता है हम रिलीज को पोस्टपोन कर रहे हैं लेकिन नई रिलीज डेट की घोषणा नहीं कर सकते हैं क्योंकि सिनेमाघर पूरी तरह से नहीं खुले हैं. जब सिनेमाघर पूरी तरह से खुल जाएंगे तब हम जल्द से जल्द फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट करेंगे.