दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शहनाज गिल की मां से मिले अभिनव शुक्ला ने बयां किया दर्द, बताया कैसी है हालत? - बिग बॉस

सिद्धार्थ शुक्ला के दोस्त अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक ने शहनाज गिल की मां से मुलाकात की. अभिनव ने बताया कि शहनाज अब कैसी हैं. स्पॉटबॉय से बात करते हुए अभिनव शुक्ला ने कहा कि उन्होंने और उनकी पत्नी रुबीना दिलैक ने शहनाज की मां से मुलाकात की. अभिनव का कहना शहनाज इस दुख से उबरने की कोशिश कर रही हैं.

शहनाज गिल की मां से मिले अभिनव शुक्ला
शहनाज गिल की मां से मिले अभिनव शुक्ला

By

Published : Sep 15, 2021, 5:49 PM IST

हैदराबाद: टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला असामयिक निधन की वजह से बहुत से लोग टूट गए हैं. उनके दोस्त और चाहने वाले लगातार उनके और उनके परिवार के लिए दुआ कर रहे हैं. इस बीच लोग शहनाज गिल की तबीयत के लिए चिंतित हैं. लोग जानना चाहते हैं कि शहनाज किस दौर से गुजर रही हैं.

ऐसे में सिद्धार्थ शुक्ला के दोस्त अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक ने शहनाज गिल की मां से मुलाकात की. अभिनव ने बताया कि शहनाज अब कैसी हैं. स्पॉटबॉय से बात करते हुए अभिनव शुक्ला ने कहा कि उन्होंने और उनकी पत्नी रुबीना दिलैक ने शहनाज की मां से मुलाकात की. अभिनव का कहना शहनाज इस दुख से उबरने की कोशिश कर रही हैं.

अभिनव ने कहा, 'मैं प्रार्थना करता हूं कि शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार को मजबूती मिले. मैं और रुबीना उनकी मां से मिले. वह इससे उबरने की कोशिश कर रही हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान उनकी पीड़ा को कम करें.'

दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला फोटो इंस्टाग्राम से

बता दें, सिद्धार्थ शुक्ला और अभिनव शुक्ला दोनों पुराने दोस्त हैं. दोनों ने करियर की शुरुआत साथ में की थी. दोनों साल 2004 में 'ग्लैडरैग्स मैनहंट एंड मेगा मॉडल कॉन्टेस्ट' का हिस्सा बने थे. अभिनव ने इस बारे में खुद बताया, 'हमने एक साथ करियर की शुरुआत की, 'बाबुल का आंगन' शो में काम किया. हमारे पास हमेशा एक असामान्य सा सेंस ऑफ ह्यूमर था. हमने अपने बाइक्स के शौक के बारे में चीजें शेयर कीं. उनके अचानक निधन से हम सभी का दिल टूट गया. बस परिवार के लिए प्रार्थना करते हैं.' बता दें, 'बिग बॉस 14' में भी दोनों साथ नजर आए थे. सिद्धार्थ शुक्ला बतौर सीनियर शो में दिखे थे वहीं अभिनव कंटेस्टेंट थे.

ये भी पढ़ें:निया शर्मा ने 'निया निवास' की शेयर की फोटो, धूम धाम से किया गृह प्रवेश

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल के रूप में सिडनाज़, प्रशंसकों के लिए लोकप्रिय थे, उन्होंने अपने बिग बॉस के अनुभव पर सिलसिला सिडनाज़ का शीर्षक से एक डॉक्यूमेंट-फिल्म जारी की थी. वे रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी और डांस दीवाने 3 में भी साथ नजर आए थे. बिग बॉस 13 में, शहनाज़ गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला के लिए अपने प्यार का इज़हार किया था, जबकि शो के अगले सीज़न में, सिद्धार्थ ने कहा था कि घर में उनकी एक प्रेमिका है. बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर को मुंबई में निधन हो गया, वह 40 वर्ष के थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details