मुंबई :अदाकारा हुमा कुरैशी का कहना है कि बाजार महिला केन्द्रित फिल्मों के लिए तैयार है लेकिन ऐसी फिल्मों की कमी है जिसमें महिला को मुख्य किरदार के तौर पर पेश किया गया हो. वेब सीरीज 'लैला' और 'महारानी' में मुख्य भमिका निभाने वाली हुमा कुरैशी अपनी आने वाली फिल्म 'बेल बॉटम' में एक 'अंडरकवर एजेंट' की भूमिका में नजर आएंगी.
कुरैशी ने एक साक्षात्कार में कहा, महिला केन्द्रित फिल्मों की संख्या कम है,लेकिन मुझे लगता है कि ऐसी और फिल्में बननी चाहिए. ऐसी फिल्मों की जरूरत है और बाजार भी ऐसी कहानियों के लिए तैयार है.
कुरैशी ने यह भी बताया कि कोविड-19 के दौरान खाली समय में उन्होंने लिखना भी शुरू किया है. उन्होंने कहा, एक अभिनेता के तौर पर, हमें दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है जो हमारे लिए कहानियां लिखते हैं. आखिर मैं अपने लिए खुद क्यों नहीं लिख सकती हूं? मुझे तो ऐसा करने में मजा आ रहा है.