हैदराबाद : बॉलीवुड के लिटिल सुपरहीरो टाइगर श्रॉफ अपने स्टंट, एक्शन और डांस के लिए मशहूर हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन टाइगर श्रॉफ के डांस और स्टंट का वीडियो सामने आता रहता है. अब टाइगर ने शर्टलेस होकर जबरदस्त डांस किया है. टाइगर ने यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर फैंस संग साझा किया है. टाइगर श्रॉफ के इस वीडियो पर अभिनेत्री दिशा पटानी ने भी कमेंट किया है.
टाइगर श्रॉफ इन दिनों यूके में हैं और वहां से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जबरदस्त डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में टाइगर शर्टलेस हैं और कानों में ईयरफोन लगाया हुआ. टाइगर ने ब्लैक हुड और ट्राउजर पहनी हुई है. वीडियो में टाइगर के एब्स भी दिख रहे हैं. टाइगर अपनी फिल्म के गाने 'अनबिलिवेब्ल' पर जबरदस्त डांस कर रहे हैं. अब जब इस वीडियो पर दिशा पटानी की नजर पड़ी तो वह खुद को इस पर कमेंट्स करने से रोक नहीं पाईं.
टाइगर के डांस पर दिशा का कमेंट