मुंबई:टाइगर श्रॉफ जल्द ही 'बागी 4' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. इसके अलावा 'हीरोपंती' का सीक्वल भी बनाया जाएगा. इन दोनों फिल्मों का निर्माण साजिद नाडियावाला द्वारा किया जाएगा.
टाइगर ने हाल ही में एक ट्वीट में इन दोनों फिल्मों के सीक्वल की घोषणा की है. उन्होंने लिखा, "दो फ्रेंचाइजी, एक इमोशन! # हीरोपंती 2 और # बागी 4। 'हीरोपंती 2' की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी. और 'बागी 4' की विस्तार में जानकारी जल्द ही दी जाएगी."
खबरों की मानें तो, दोनों फिल्मों की शूटिंग लगभग 25 देशों में होगी. जानकारी मिली है कि 'हीरोपंती 2' की शूटिंग इस साल दिसंबर से शुरू होने वाली है. बागी 4' का निर्देशन अहमद खान करेंगे.
पढ़ें :बड़े पर्दे पर इच्छाधारी नागिन बनेंगी श्रद्धा, तीन पार्ट में आएगी फिल्म
बता दें कि 'बागी 3' देश में कोरोना से पहले रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख और अंकिता लोखंडे भी महत्वपूर्ण भूमिका में थीं. फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई थी. उसके बाद लॉकडाउन के कारण सिनेमा हॉल को बंद कर दिया गया था. अब देखते हैं कि बागी 4 दर्शकों का दिल कितना जीत पाती है.