दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री हुई 'तानाजी'

योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में अजय देवगन अभिनीत फिल्म 'तानाजी-द अनसंग वॉरियर' को कर-मुक्त घोषित कर दिया है. प्रवक्ता के मुताबिक फिल्म के सह-निर्माता और मुख्य अभिनेता अजय देवगन ने मुख्यमंत्री से इसके लिए अनुरोध किया था.

Tanhaji tax free Uttaar Pradesh
Tanhaji tax free Uttaar Pradesh

By

Published : Jan 14, 2020, 3:20 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने फिल्म 'तानाजी-द अनसंग वॉरियर' को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है. यह फिल्म महाराष्ट्र के प्रसिद्घ योद्घा तानाजी के युद्घ जीतने के संघर्ष की कहानी को बयां करती है.

सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस फिल्म को प्रदेश में वस्तु एवं सेवा कर से मुक्त करने का निर्णय लिया है.

प्रवक्ता ने बताया कि तानाजी की वीरता और उनके त्यागपूर्ण जीवन से लोग प्रेरणा प्राप्त कर सकें, इसलिए मुख्यमंत्री ने यह फैसला किया है.

प्रवक्ता के मुताबिक फिल्म के सह-निर्माता और मुख्य अभिनेता अजय देवगन ने मुख्यमंत्री से इसके लिए अनुरोध किया था.

हालांकि, 'तानाजी' के साथ ही रिलीज़ हुई एसिड अटैक सर्वाइवर्स पर बनी मेघना गुलज़ार की फिल्म 'छपाक' को एसिड अटैक सर्वाइवर्स के अनुरोध के बावजूद भी कर में छूट नहीं दी गई है.

दरअसल, पिछले हफ्ते दिल्ली जेएनयू में दीपिका के आंदोलनकारी छात्रों से मिलने के बाद दीपिका के अभिनय से सजी इस फिल्म का जाहिर तौर पर सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा विरोध किया गया.

Read More:दीपिका के लिए बोले बाबा रामदेव, 'उन्हें मुझ जैसे सलाहकार की जरूरत'

लेकिन इसके बावजूद भी 'छपाक' को राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पुडुचेरी सहित कांग्रेस शासित राज्यों में कर में छूट दी गई है.

बात की जाए फिल्म 'तानाजी' की तो यह फिल्म तानाजी मालुसरे पर आधारित है. तानाजी मालुसरे, छत्रपति शिवाजी महाराज के परम मित्र थे. उन्हें सन 1670 में सिंहगढ़ की लड़ाई के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है, जहां उन्होंने मुगल किला रक्षक उदयभान राठौड़ के खिलाफ अपनी आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ी थी, जिसने मराठाओं के विजय के मार्ग को प्रशस्त किया था.

अजय देवगन और सैफ अली खान जैसे शानदार सितारों से सजी यह फिल्म 10 जनवरी को रिलीज हुई है.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details