दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

तापसी पन्नू की इच्छा, जोरदार हो 'थप्पड़'! - तापसी पन्नू न्यू ईयर विशेज

आने वाले नए साल में अपने कई प्रोजेक्ट्स के बारे में उत्सुकता जाहिर करते हुए तापसी ने कहा कि आने वाले साल की शुरूआत 'थप्पड़' से होगी. उन्हें उम्मीद है कि अभिनव सिन्हा की डायरेक्टोरियल फिल्म थिऐटर्स में अच्छा कमाल दिखाएगी.

Taapsee Pannu wishes her Thappad hits hard
Taapsee Pannu wishes her Thappad hits hard

By

Published : Dec 22, 2019, 5:19 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री तापसी पन्नू जो फिलहाल अपनी लेटेस्ट रिलीज 'सांड की आंख' की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं, उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'थप्पड़' को लेकर उत्सुकता जाहिर की है.

अभिनेत्री ने कहा कि वह अपनी अगली फिल्म के लिए नर्वस और एक्साइटेड दोनों है. अपकमिंग फिल्म अगले साल 28 फरवरी को सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज होगी.

थप्पड़ के अलावा, अभिनेत्री ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर भी बड़े अनाउंसमेंट किए.

अभिनेत्री ने खुलासा किया कि नया साल उनके लिए रोलर-कोस्टर की तरह होने वाला है क्योंकि उन्होंने कई मजेदार प्रोजेक्ट्स साइन किए हैं. अगले साल अभिनेत्री की करीब 5 फिल्में रिलीज होने वाली हैं.

अभिनेत्री के शब्दों में, 'किड्स च्वॉइस अवॉर्ड्स में यह मेरा पहली बार है और अब मुझे इस बात का अनुभव होगा कि ऐसे अवॉर्ड फंक्शन में क्या होता है. मैं डेब्यू आर्टिस्ट की तरह आई हूं.'

पढ़ें- 'दबंग 3' को लेकर ट्विटर पर भिड़े अक्की और भाईजान के फैन्स

'पापा डोन्ट प्रीच' से फंकी आउटफिट पहने एक्टर अपने शिमरी ग्रे ड्रेस में गॉर्जियस लग रहीं थीं.

अपनी इच्छाओं के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने बताया कि अगर उन्हें 'अवेंजर्स' सीरीज में रोल मिल जाता है तो उनका सपना पूरा हो जाएगा.

तापसी ने कहा, 'मैं जब 'अवेंजर्स' में फीचर्ड हो जाउंगी तब मेरा सपना पूरा हो जाएगा और अवेंजर्स में इंडियन सुपरहीरो की कमी भी है.'

अपने न्यू ईयर प्लॉन्स के बारे में बताते हुए 'मुल्क' एक्टर ने कहा, 'मैं और मेरी बहन मॉरिशस छुट्टी बिताने जा रहे हैं.'

Taapsee Pannu wishes her Thappad hits hard
अभिनेत्री ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा, 'हैप्पी न्यू ईयर! प्लीज अपनी सफलता को सेलिब्रेट करें और अपना न्यू ईयर और क्रिसमस खुशी के साथ बिताएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details