मुंबई : बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म सुपर 30 का दूसरा गाना रिलीज हो गया है. गाने का नाम 'पैसा' है. इस गाने में दिखाया गया है कि कैसे कोई इंसान पैसे की मदद से कुछ भी कर सकता है. या किसी को भी खरीद सकता है.
'पैसा' गाने में ऋतिक रोशन डांसर के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. गाने को विशाल ददलानी ने गाया है. म्यूजिक अजय अतुल का है और लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य के हैं. गाने में ऋतिक रोशन के साथ पंकज त्रिपाठी भी नजर आ रहे हैं.
सुपर 30 का दूसरा सॉन्ग 'पैसा' हुआ रिलीज, इस अंदाज में दिखे ऋतिक - hrithik roshan
ऋतिक रोशन की आगामी फिल्म 'सुपर 30' का दूसरा गाना 'पैसा' को रिलीज कर दिया गया है. अजय-अतुल द्वारा कंपोज, गाने को विशाल ददलानी ने गाया है.
Super 30 song paisa out now
पढ़ें- Super 30 : "जगराफिया" रिलीज, ऋतिक-मृणाल का दिखा रोमांटिक अंदाज
इससे पहले सुपर 30 का गाना रोमांटिक गाना 'जुगराफिया' रिलीज हो चुका है. इस गाने में ऋतिक रोशन और मृणाल ठाकुर रोमांस करते नजर आए हैं. यह फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होने वाली है. यह फ़िल्म शिक्षक आनंद कुमार पर बनाई गई है.
Last Updated : Jun 21, 2019, 5:45 PM IST