दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

PHOTOS : शहनाज गिल को मिला अवॉर्ड तो पाक फैंस ने किया ये कमेंट्स

पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अपने चुलबुले अंदाज और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. शहनाज हाल ही में अपने रेनबो स्टाइल फोटोशूट (Shehnaaz Gill Recent Photoshoot) से चर्चा में आई थीं. अब शहनाज के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, शहनाज के हाथ एक बड़ी उपलब्धि लगी है, जिसे जानने के बाद उनके फैंस खुशी से झूम उठेंगे.

शहनाज गिल
शहनाज गिल

By

Published : Jul 31, 2021, 3:07 PM IST

Updated : Jul 31, 2021, 3:30 PM IST

हैदराबाद : पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अपने चुलबुले अंदाज और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. शहनाज हाल ही में अपने रेनबो स्टाइल फोटोशूट (Shehnaaz Gill Recent Photoshoot) से चर्चा में आई थीं. अब शहनाज के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, शहनाज के हाथ एक बड़ी उपलब्धि लगी है, जिसे जानने के बाद उनके फैंस खुशी से झूम उठेंगे.

शहनाज को बीते शुक्रवार रात इकोनॉमिक्स टाइम्स अवॉर्ड्स में प्रोमिसिंग फ्रेश फेस अवार्ड से नवाजा गया है. उन्हें मोस्ट इंस्पायरिंग शहनाज कहकर बुलाया गया है. इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने उन्हें इस अवॉर्ड से नवाजा.

ये भी पढे़ं : रजत शर्मा के ट्वीट पर स्वरा भास्कर जमकर हुईं ट्रोल, लोग बोले 'कसम से तुझसे बड़ा बिमार इंसान नही देखा'

शहनाज गिल ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर अपने फैंस को इसकी जानकारी दी और कहा, ' मेरे छोटे से जीवन में कई मूमेंट आए हैं, जहां मैंने प्रतिभाशाली महिलाओं से बहुत कुछ सीखा है और आज इस अवार्ड से सम्मानित होकर अच्छा महसूस कर रही हूं, मैं लोगों को आगे भी एंटरटेन करने का वादा करती हूं, मैं तह दिल से इस अवार्ड को स्वीकार करती हूं.

बता दें, शो से पहले भी शहनाज ने अपने तैयार होने की एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. इसके अलावा शहनाज की अवार्ड फंक्शन से जुड़ीं कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और उनके फैंस उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं.

फैंस शहनाज की इस उपलब्धि पर खुशी से झूम उठे हैं और एक पाकिस्तानी फैन ने पाकिस्तान से उन्हें बधाई और प्यार भेजा है. हाल ही में शहनाज का रेनबो स्टाइल लुक फोटोशूट वायरल हुआ था, जिसे उनके फैंस ने खूब पसंद किया था. शहनाज को बिग बॉस 13 से पॉपुरलैरिटी मिली थी.

ये भी पढे़ं : नताशा फिर बनने वाली हैं मां, बेटे के जन्मदिन पर शेयर कीं तस्वीरें, यूजर बोला- शिट, ये क्या हो गया, फिर से?

Last Updated : Jul 31, 2021, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details