मुंबई:बॉलीबुड सितारों के साथ स्टारकिड्स पर भी आम लोगों की नजरें टिकी होती हैं. वही, जल्द ही संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर फिल्मों में दिखाई देने वाली है. हालांकि उससे पहले ही सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों की बड़ी संख्या है. शनाया कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों को शेयर कर हमेशा से चर्चा में रहती हैं. ऐसे में अब उन्होंने अनन्या पांडे और नव्या नवेली नंदा के साथ की कई तस्वीरें शेयर की हैं.
तस्वीर शनाया कपूर के घर की है, जहां गर्ल गैंग ने साथ में समय बिताया. इस दौरान शनाया और अनन्या ने ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ जींस पहनी हुई थी. वही नव्या नंदा ने ब्लैक अटायर कैरी किया. तस्वीरों में तीनों पूरे मस्ती के मूड में नजर आईं. वही, शनाया ने इसके साथ कैप्शन में लिखा- my kinda crazy