दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'गर्ल गैंग' मस्ती के दौरान अभिनेता संजय कपूर की उड़ी नींद - shanaya kapoor shares photos

अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. शनाया सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर साझा कर हमेशा से चर्चा में रहती है. ऐसे में शनाया अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा कर कैप्शन में लिखा- my kinda crazy

shanaya kapoor
गर्ल गैंग

By

Published : Jul 3, 2021, 8:07 AM IST

मुंबई:बॉलीबुड सितारों के साथ स्टारकिड्स पर भी आम लोगों की नजरें टिकी होती हैं. वही, जल्द ही संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर फिल्मों में दिखाई देने वाली है. हालांकि उससे पहले ही सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों की बड़ी संख्या है. शनाया कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों को शेयर कर हमेशा से चर्चा में रहती हैं. ऐसे में अब उन्होंने अनन्या पांडे और नव्या नवेली नंदा के साथ की कई तस्वीरें शेयर की हैं.

तस्वीर शनाया कपूर के घर की है, जहां गर्ल गैंग ने साथ में समय बिताया. इस दौरान शनाया और अनन्या ने ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ जींस पहनी हुई थी. वही नव्या नंदा ने ब्लैक अटायर कैरी किया. तस्वीरों में तीनों पूरे मस्ती के मूड में नजर आईं. वही, शनाया ने इसके साथ कैप्शन में लिखा- my kinda crazy

ये भी पढ़ें :शिल्पा शेट्टी का रेट्रो लुक उनकी फैशन आइकन, उनकी मां से प्रेरित है

नव्या ने कमेंट में हार्ट का इमोजी पोस्ट किया. शनाया की मां महीप कपूर और अनन्या की मां भावना पांडे ने भी कई हार्ट के इमोजी कमेंट बॉक्स में पोस्ट किए. वहीं संजय कपूर ने मजाकिया अंदाज में लिखा- ‘आज रात मेरी नींद उड़ी हुई है.‘

ABOUT THE AUTHOR

...view details