दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सारा अली खान ने रोहित शेट्टी से अगली 'गोलमाल' फिल्म में मांगा रोल, डायरेक्टर ने दिया यह जवाब! - सारा अली खान ने रोहित शेट्टी से मांगा रोल

अभिनेत्री सारा अली खान ने फिल्ममेकर रोहित शेट्टी से उनकी अगली 'गोलमाल' फिल्म में रोल मांगा. जिसके बाद उनका सवाल उन्हीं पर भारी पड़ गया. जानिए कैसे?...

sara ali khan asks rohit shetty for role in next golmal film

By

Published : Nov 13, 2019, 6:31 PM IST

मुंबईः एक्टर सारा अली खान की रोहित शेट्टी की अगली 'गोलमाल' फिल्म में जगह बनाने की कोशिश उन्हीं पर भारी पड़ गई है. एक्टर और फिल्ममेकर 'मूवी मस्ती विथ मनीष पॉल' शो के सीजन फाइनल में बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट पहुंचे हुए थे.

शो के दौरान सारा ने मजाकिया मूड में रोहित से पूछा, 'गोलमाल के लिए आपको कोई हिरोइन मिली है सर?'

जिसके जवाब में रोहित ने कहा, 'जब भी गोलमान बनेगी, आप ही को लुंगा.'

पढ़ें- अक्षय कुमार ने रोहित शेट्टी के साथ विवाद को फनी अंदाज में किया इंकार

इस जवाब को सुनकर अभिनेत्री फूले नहीं समा रहीं थीं कि उनका सपना चकनाचूर करते हुए फिल्ममेकर ने आगे कहा, 'जी वालों ने बोला है कि बीच-बीच में मजाक भी करना.'

सारा और रोहित की क्रेजी कैमेस्ट्री वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है जिसमें सारा का प्लान उन्हीं पर भारी पड़ गया और रोहित और मनीष ने उनकी जमकर चुटकी ली.

खैर, रोहित फिलहाल अपनी अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'सूर्यवंशी' की शूटिंग कर रहे हैं जिसमें अक्षय कुमार और कटरीना कैफ लीड रोल में हैं. वहीं सारा अली खान भी वरुण धवन के साथ अपकमिंग फिल्म 'कुली नं.1' की तैयारियों में जुटीं हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details