दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुशांत ने 6 महीनों के अंदर 7 फिल्मों को खो दिया, क्यों? : संजय निरुपम - sushan singh rajput

सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने हर किसी के मन में एक सवाल खड़ा कर दिया है. सब इस बात से हैरान हैं कि इतना खुश रहने वाला इंसान ऐसा कदम कैसे उठा सकता है? ऐसे में मुंबई रीजनल कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रेसिडेंट संजय निरुपम ने कुछ ट्वीट किए हैं. जिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

sanjay nirupam alleges actor lost 7 films in a span of 6 months
सुशांत ने 6 महीनों के अंदर 7 फिल्मों को खो दिया, क्यों? : संजय निरुपम

By

Published : Jun 16, 2020, 7:41 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से हर कोई हैरान है. उनकी इस असामयिक मौत का उनके फैंस और दोस्तों पर बुरा असर पड़ा है. हर कोई मेंटल स्ट्रेस के बारे में बातचीत कर रहा है.

सभी के दिमाग में बस एक ही सवाल है कि आखिर वह क्या कारण हो सकता है जिसने सुशांत को ऐसा करने के लिए मजबूर कर दिया.

जिसको लेकर कई सितारों के ट्वीट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.

कांग्रेस के नेता और मुंबई रीजनल कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रेसिडेंट संजय निरुपम ने कुछ ट्वीट किए हैं. जिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

संजय ने ट्वीट में लिखा, 'छिछोरे हिट होने के बाद सुशांत सिंह राजपूत ने 7 फिल्में साइन की थीं. 6 महीने में उसके हाथ से सारी फिल्में निकल गई थीं. क्यों ? फिल्म इंडस्ट्री की निष्ठुरता एक अलग लेवल पर काम करती है. इसी निष्ठुरता ने एक प्रतिभावान कलाकार को मार डाला. सुशांत को विनम्र श्रद्धांजलि.'

संजय के इस ट्वीट ने इंडस्ट्री में नेपोटिज्म के मुद्दे को हवा दे दी है. आखिर क्यों सुशांत से फिल्मों को छीन लिया गया था? क्या वाकई स्टार किड्स पर ही दांव लगाने की सोची जाती है? बहरहाल इन सितारों ने सुशांत की आत्महत्या की गुत्थी को और पेचीदा कर दिया है. सवाल उठने लगे हैं कि क्या वाकई हमेशा जिंदा दिल दिखने वाले शख्स सुशांत अंदर से इतने अकेले थे कि किसी को कुछ भी बताने से पहले ही उन्होंने हार मान ली.

कुल मिलाकर एक सच सभी के सामने है और वो ये कि कारण चाहे कोई भी हो हमने एक बेहद उम्दा कलाकार को हमेशा हमेशा के लिए खो दिया है, लेकिन जब जब उनकी फिल्में हम देखेंगे, उनके गाने हम सुनेंगे तब तब उनका एहसास अपने बीच में ही पाएंगे.'

पढ़ें : सुशांत की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई फैन, पंखे से लटक कर दी जान

इसके अलावा, फिल्ममेकर निखिल द्विवेदी ने भी अपनी इंडस्ट्री पर ही सवाल खड़े करते हुए शर्मिंदगी महसूस करने की बात कही है. निखिल ने एक ट्वीट में लिखा, 'इंडस्ट्री साथ खड़े होने का दावा करती है लेकिन सच में नहीं होती. अभय देओल और इमरान खान लंबे वक्त से बेरोजगार हैं, उनसे किसी ने कांटैक्ट करने की कोशिश नहीं की है.'

बता दें, सुशांत का अंतिम संस्कार भी हो गया है, लेकिन अब तक सुशांत की आत्महत्या की गुत्थी सुलझी नहीं है. इसकी जांच अभी भी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details