दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फैंस से खफा हुए भाईजान! - hum aapke hain koun..!

मौका था 'हम आपके हैं कौन..!' के 25 साल पूरे होने के जश्न का. लेकिन इस जश्न में खलल तब पड़ गया जब फिल्म के लीड सुपरस्टार सलमान खान अपनी एक फैन से खफा हो गए. लेकिन ऐसा हुआ क्यों?

sallu

By

Published : Aug 10, 2019, 10:25 PM IST

मुंबईः शुक्रवार को मुंबई के लिबर्टी सिनेमा में जब फिल्म 'हम आपके हैं कौन..!' की टीम अपनी आईकोनिक फिल्म की मेमोरीज को शेयर कर रही थी, सलमान खान ने अपना दिन थोड़े गुस्से के साथ खत्म किया.


आईकोनिक फिल्म 'हम आपके हैं कौन..!' की स्पेशल स्क्रीनिंग के खास मौके पर भाईजान की एक फीमेल फैन ने उन्हें खफा कर दिया. यह स्पेशल स्क्रीनिंग फिल्म के 25 साल पूरे होने के मौके पर रखी गई थी.

पढ़ें- धक धक गर्ल बनीं गुलेल गर्ल माधुरी!



यह घटना तब हुई जब सलमान खान अभिनेत्री माधुरी के साथ फोटो सेशन के बाद बाहर आ रहे थे. फिल्म 'हम आपके हैं कौन' की लीडिंग लेडी धक धक गर्ल माधुरी को सी ऑफ करने के बाद सलमान क्राउड से गुजरते हुए अपनी कार तक पहुंचने की जल्दी में थे. अचानक ही भाईजान की एक बहुत ही उत्सुक फैन भीड़ को चीरती हुई आई और सलमान का हाथ जकड़ लिया. लेडी फैंन की इस हरकत ने अभिनेता के चेहरे के एक्सप्रेशन्स बदल दिए. सलमान इस बात से गुस्से में नजर आए.

जैसा कि वीडियो में दिख रहा है, सलमान ने फटाफट अपना हाथ झटका और चलते चले गए लेकिन एक पर्सनल सिक्योरिटी, फैन को बुरी तरह से धकेलता हुए नजर आया. वहीं सलमान भी गुस्से में भड़क कर जाते हुए नजर आए.

खैर, ये पहली बार नहीं है जब भाईजान पब्लिक में भड़क पड़े हों. इसी साल जून में सलमान एक आदमी को परेशान करते हुए कैमरा पर पकडे़ गए थे. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब अभिनेता ने उस व्यक्ति को देखा तो भड़क पड़े और रिपोर्ट अनुसार सिक्योरिटी गार्ड ने उस यंग फैन को संभाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details