दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ED के 'शिकंजे' में हैं जैकलीन फर्नांडिस, सलमान खान बोले- वह Da-Bangg Tour पर आएंगी और परफॉर्म भी करेंगी - Jacqueline Fernandez

सलमान खान अपनी 'दबंग टूर' टीम के साथ सऊदी अरब में हैं. टीम में जैकलीन फर्नांडिस के शामिल नहीं होने के सवाल पर सलमान खान ने साफतौर पर कहा है कि जैकलीन आएंगी और परफॉर्म भी करेंगी.

Salman khan
सलमान खान

By

Published : Dec 10, 2021, 5:32 PM IST

Updated : Dec 10, 2021, 5:39 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के 'दबंग स्टार' सलमान खान इन दिनों संयुक्त अरब अमीरात में हैं. सलमान अपने दबंग टूर (Da-Bangg Tour) के चलते गुरुवार को (कैरटीना कैफ-विक्की कौशल की शादी वाले दिन) वहां पहुंचे थे. सलमान ने वहां जैकलीन फर्नांडिस को लेकर बड़ा बयान दिया है. सलमान ने इस बात की पुष्टि की है कि जैकलीन फर्नांडिस बहुत जल्द दबंग टूर में शामिल होंगी. गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडिस को बार-बार तलब कर उनसे पूछताछ कर रहा है.

सलमान खान

सलमान खान ने राजधानी रियाद (सऊदी अरब) में गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में टूर के सभी परफॉर्मर स्टार्स को रूबरू कराया. इस दौरान एक पत्रकार ने जैकलीन फर्नांडिस के ग्रुप में शामिल नहीं होने पर सवाल किया.

सलमान ने पुष्टि की, 'जैकलीन जल्द ही हमारी टीम का हिस्सा होंगी.' इसके बाद सलमान ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'अगर वह नहीं आ पाएंगी, तो मैं उनकी जगह परफॉर्म करूंगा'. आखिर में सलमान ने कहा, 'जैकलीन शुक्रवार को कॉन्सर्ट में पहुंचेंगी और परफॉर्म भी करेंगी.'

बता दें, ईडी ने सुकेश चंद्रशेखर और उसकी अभिनेत्री पत्नी लीना मारिया पॉल के खिलाफ 200 करोड़ रुपये से अधिक के धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में जैकलीन से बार-बार पूछताछ कर रही है.

एजेंसी ने बीते दिनों इस मामले में विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत के समक्ष आरोप पत्र दाखिल किया था और इसमें चंद्रशेखर उसकी पत्नी और छह अन्य को नामजद किया था.

आरोप पत्र में दावा किया गया था कि चंद्रशेखर ने जैकलीन को कई महंगे उपहार दिए थे. चंद्रशेखर पर फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह जैसे कुछ रसूखदार लोगों से भी धोखाधड़ी करने के आरोप हैं.

ये भी पढे़ं : सलमान खान के घर से आया कैटरीना-विक्की की शादी पर ये रिएक्शन

Last Updated : Dec 10, 2021, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details